नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी लेकर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच बयानबाजी जारी है. अब भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है.
नीतीश ने बिहार की जनता को भी किया निराश: BJP
बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता पर हमें नीतीश कुमार से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. हमारा हर कार्यकर्ता सेक्यूलर है. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात दंगों के वक्त नीतीश कुमार हमारे साथ ही केंद्र में मंत्री थे.
दिग्विजय ने ली चुटकी, दी आडवाणी को बधाई
बीजेपी के इस बयान पर जदयू ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. जदयू नेता साबिर अली ने कहा है कि नीतीश कुमार को किसी से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. नीतीशजी को बिहार की जनता से सर्टिफिकेट मिल चुका है. उन्होंने कहा कि वाजपेयीजी की वजह से 2002 गुजरात दंगों के बाद भी नीतीश कुमार एनडीए सरकार में बने रहे थे.
नीतीश के उसूल 'अटल', उछाली मोदी की 'टोपी'
वहीं बीजेपी प्रवक्ता मिनाक्षी लेखी ने कहा, 'हमने साफ कर दिया है कि बीजेपी अपनी विचारधारा पर कोई समझौता नहीं करेगी.'
राजनाथ सिंह के साथ बिहार बीजेपी के नेताओं की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य के नेताओं ने इस मुद्दे पर अपने विचार पार्टी अध्यक्ष के सामने रख दिए हैं. सही समय पर उचित फैसला किया जाएगा.
मोदी की आलोचना पर उन्होंने कहा, 'हम अपनी पार्टी के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ किसी भी तरह की बयानबाजी को खारिज करते हैं.'
BJP जिसे चाहेगी वही प्रधानमंत्री बनेगा: अश्विनी चौबे
जदयू के साथ मतभेद को लेकर मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'हमारा गठबंधन पुराना है. नीतीशजी हमारे साथी है. हम बातचीत करके मतभेद दूर करेंगे.'
आज गठबंधन है, कल किसने जाना है: चंद्रमोहन राय
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रामेश्वर चौरसिया ने तो गोधरा कांड के वक्त नीतीश कुमार की भूमिका पर ही सवाल उठा डाला. रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि उस वक्त नीतीश कुमार रेल मंत्री थे. बतौर रेल मंत्री वह कैसे साबरमती एक्सप्रेस हिंसा को रोक पाने में नाकाम रहे.
सिद्धांत के आगे सरकार कोई चीज नहीं: देवेश चंद्र ठाकुर
जदयू भी बीजेपी पर पलटवार करने में पीछे नहीं रही. जदयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों पर कोई समझौता नहीं होगा चाहे बिहार में सरकार रहे या जाए.
बिहार बीजेपी नेताओं की राजनाथ सिंह के साथ बैठक
बढ़ते गतिरोध के बीच बिहार बीजेपी के नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि सही वक्त पर सही फैसला होगा. उन्होंने कहा कि हमने अपनी सारी बातें रख दी हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि फिलहाल जदयू-बीजेपी गठबंधन को कोई खतरा नहीं है. जबकि बैठक के बाद राजनाथ सिंह कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचे.
नीतीश कुमार पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह
बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने सीधे तौर पर नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने हल्की बातें की. मोदी का अपमान कर उन्होंने बीजेपी का अपमान किया. गिरिराज सिंह ने कहा कि इस ढंग से अपमानित होकर गठबंधन में बने रहने का कोई मतलब है. गिरिराज सिंह की माने तो अब यह आर-पार की लड़ाई हो गई है.
जदयू का पलटवार
गिरिराज सिंह ने नीतीश पर निशाना साधा तो अब बारी जदयू की थी. जदयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने नीतीश कुमार के बयान का समर्थन किया है. जदयू नेता ने कहा है कि अगर बीजेपी के साथ गठबंधन टूटता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा. पर सहयोगी होने के नाते हमने धर्मनिरपेक्ष छवि के पीएम प्रत्याशी घोषित करने की मांग की है. इसमें कुछ नया नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीशजी ने साफ कर दिया है धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों पर कोई समझौता नहीं होगा चाहे सरकार रहे या न रहे.