हेलीकॉप्टर घोटाले को लेकर बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने कहा है कि हमें सीबीआई पर भरोसा नहीं है, इस घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए या फिर इस घोटाले की जांच के लिए जेपीसी का गठन हो.
वहीं बीजेपी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि इस घोटाले में जो बिचौलिया है उसका संबंध कांग्रेस नेताओं के साथ है.
दूसरी ओर जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है वैसे-वैसे हेलीकॉप्टर घोटाले की की नई परतें खुल रही हैं. अब खुलासा ये हुआ है कि फर्जी कंपनी के जरिए घूस का भुगतान किया गया.
जी हां, जिस आईडीएस इंडिया के जरिए 140 करोड़ घूस की बात सामने आई थी, उस कंपनी का सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है.
इटली की जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हेलीकॉप्टर सौदे में अगस्टा वेस्टलैंड ने ट्यूनिशिया की कंपनी आईडीएस ट्यूनिशिया को घूस दिए थे और फिर ट्यूनिशिया के जरिए 140 करोड़ का भुगतान आईडीएस इंडिया को किया गया लेकिन अब पता ये चला है कि आईडीएस इंडिया का कोई नामोनिशान नहीं है. ऐसे में सवाल ये कि आखिर कहां गए 140 करोड़ रुपए.