एयर इंडिया वित्तीय संकट से जूझ रहा है. इस बीच नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने एयर इंडिया के हालात पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, एयर इंडिया के विनिवेश की चर्चा चल रही है, हम नहीं चाहते कि एयर इंडिया की हालत किंगफिशर एयरलाइंस की तरह हो जाए और और लोगों की नौकरियां जाएं.'
गौरतलब है कि एयर इंडिया लंबे समय से वित्तीय संकट से जूझ रही है और करदाताओं के पैसे पर चल रही है. हालांकि, 2015-16 में इसने 105 करोड़ रूपए का ऑपरेशनल प्रॉफिट कमाया था. राजू समेत अन्य मंत्रियों को लेकर बनाया गया एक मंत्री समूह फिलहाल इसके विनिवेश के तौर-तरीकों पर विचार कर रहा है. राजू ने कहा, हमने कोई समयसीमा तय नहीं की है. हमने कंपनी के लिए कुछ मानक तय किए हैं और हमें उम्मीद है कि हम इस पर टिके रहेंगे.
कंपनी के कर्मचारियों के लिए वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृा योजना) लाने के सवाल पर राजू ने कहा कि निजी तौर पर वह चाहते हैं कि एयरइंडिया गतिमान बनी रहे और यह किंगफिशर एयरलाइंस के नक्शे कदम पर ना जाए, जहां सब घर चले गए और किसी के पास कोई रोजगार ना बचे.