scorecardresearch
 

ममता 27 को लेंगी CM पद की शपथ, कहा- सब हमारे खिलाफ खड़े थे, फिर भी हम जीते

प. बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने राज्य में धुंआधार तरीके से वापसी करने के पास पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में विरोधियों पर जमकर हमला बोला. ममता ने कहा कि दो साल से सब एक तरफ होकर उनके खिलाफ खड़े थे लेकिन उन्होंने अकेले लड़कर सबको हराया है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

जनता द्वारा मिले जबरदस्त बहुमत के बाद ममता ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि जनता की खुशी ही हमारी खुशी है. ममता ने कहा कि उन्हें चुनावों के दौरान सबसे कम महत्व दिया गया था. पढ़ें ममता की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 18 बड़ी बातें.

Advertisement

1. आम लोगों की खुशी ही मेरी खुशी है. ये मेरी नहीं आम जनता की जीत है.
2. जनता ने विरोधियों को हराया.
3. हमने अकेले लड़कर सबको हराया.
4. विरोधियों के आरोपों को जनता ने नकार दिया है.
5. पिछले दो साल से हमारे खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
6. जीत हमारे अच्‍छे काम का नतीजा है.
7. मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई.
8. मेरे खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश की गई.

9. आज मैं अपने ऊपर लगवाए गए सारे आरोपों को भूलना चाहती हूं.
10. राजनीति में एक लक्ष्‍मण रेखा होनी चाहिए, ताकि एक दूसरे का सम्‍मान हो.
11. हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं.
12. विकास ही हमारा एकमात्र मुद्दा है.
13. बीजेपी के सकारात्‍मक रुख का समर्थन करेंगे.
14. हमारे भीतर भी कुछ कमियां हैं, जिसे हम दूर करेंगे.
15. हम शांति चाहते हैं.
16. मोदी की सबसे बड़ी यूएसपी हैं राहुल गांधी.
17. अगर गठबंधन की जरूरत पड़ी तो लालू-नीतीश के साथ करेंगे.
18. कांग्रेस सीपीएम के साथ रहेगी तो हम कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगे.

Advertisement
Advertisement