उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के प्रति आश्वस्त समाजवादी पार्टी ने हुए दूसरे चरण के चुनाव में 59 में से 45 सीटों पर जीत का दावा किया.
सपा की प्रादेशिक इकाई के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां एक बयान में कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं ने पहले दौर के मुकाबले ज्यादा उत्साह से मतदान किया है और विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर सपा को 59 में से 45 सीटों पर जीत मिलेगी.
उन्होंने कहा कि सपा के प्रति आम लोगों ने लगाव दिखाकर बसपा की कुनीतियों के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए सपा के हाथ में सत्ता की बागडोर सौंपने का संकल्प दोहराया है.