गोवा में एक बीजेपी विधायक के बयान से नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. बीजेपी विधायक किरण कंडोलकर ने कहा है कि प्रदेश के विधायकों को उनका वेतन गोवा में चल रहे कैसिनो के कारोबार की वजह से ही मिलता है. गोमांस बैन नहीं कर सकतेः सीएम पारसेकर
गोवा के थिविम विधानसभा क्षेत्र से विधायक किरण कंडोलकर ने कैसिनो के मसले पर बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा, 'सभी विधायकों की सैलरी कैसिनो से होने वाली आय से मिलती है. ऐसे में आप सैलरी कहां से पाएंगे?'
बीजेपी विधायक के बयान से विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया. कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों ने इस मसले पर बीजेपी की आलोचना की है. कांग्रेस विधायक रेजिनाल्डो लॉरेंको ने इस पर सवाल खड़ा किया, 'आप ऐसा कैसे कह सकते हैं. यह सही नहीं है.'
सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि कैसिनो इंडस्ट्री से गोवा को होने वाली सालाना आय 80 करोड़ है. एक नए विधायक का वेतन-भत्ता करीब 1 लाख रुपये प्रति माह होता है, जबकि किसी सीनियर विधायक के लिए यह राशि करीब 1.25 लाख प्रति माह होती है.
गौरतलब है कि प्रदेश में 2012 के चुनाव बीजेपी ने वादा किया था कि वह कैसिनो पर बैन लगाएगी. सरकार बनाने के बाद उसने अपना रुख बदल दिया.