प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वन रैंक, वन पेंशन को सैद्धांतिक मंजूरी देने के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा कि 'वन रैंक वन पेंशन की मांग तो यूपीए सरकार के दौरान ही मान ली गई थी. फिर भी पीएम मोदी इसी बात को दोहरा रहे हैं. इसे लागू करें.'
कांग्रेस ने कहा- यह सबसे बड़ा धोखा
मोदी ने जैसे ही अपना भाषण खत्म किया कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार का घेराव किया. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार ने पहले वन रैंक, वन पेंशन का वादा किया, लेकिन अब तक इस पर कुछ किया नहीं. यह सरकार का देश से सबसे बड़ा धोखा है. मोदी ने भाषण में सिर्फ बातें गढ़ी. इसमें ठोस कुछ नहीं था. देश के सबसे बड़े भर्ती घोटाले व्यापम पर भी मोदी ने कुछ नहीं कहा.