श्रीलंका ने गेंदों के शेष रहने के लिहाज से भारत को कल अब तक की सबसे करारी हार का स्वाद चखाया लेकिन कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि उनकी टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ जीत शारजाह में 2000 में दर्ज की थी.
अक्तूबर 2000 में चैंपियन्स ट्राफी में श्रीलंका के 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 54 रन पर ढेर हो गयी थी जो उसका एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर भी है. संगकारा ने कहा कि उनके कैरियर में भारतीयों के खिलाफ यह सबसे यादगार जीत थी.
श्रीलंका की त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में भारत पर 209 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट की जीत के बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ जीत मेरे हिसाब से शारजाह वाली थी जो मेरे कैरियर का शुरुआती दौर था. हमने 299 रन बनाने के बाद भारत को 54 रन पर आउट कर दिया था. इसलिए वह बहुत अच्छी जीत थी और हमारी वह टीम बेहतरीन थी.’’ भारत की कल आठ विकेट की हार गेंदों के शेष रहने के लिहाज से सबसे करारी हार है. इससे पहले आस्ट्रेलिया ने 1981 में सिडनी में 174 गेंद शेष रहते हुए भारतीय टीम को मात दी थी.
श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि कल की जीत से उनकी टीम का काफी मनोबल बढ़ा है. उन्होंने कहा, ‘हमारे कुछ महान खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं इसलिए हमारी टीम के लिये यह जीत बहुत मायने रखती है. इससे पता चलता है कि हम अब भी बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं लेकिन लगातार मैच जीतना महत्वपूर्ण होता है.’