scorecardresearch
 

सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी को हम अपना नेता मान चुके हैं, घोषणा की जरूरत नहीं

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी जोरों पर है. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि पार्टी ने राहुल गांधी को अपना नेता मान लिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कहा कि अगर प्रियंका गांदी योगदान देती हैं तो पार्टी को फायदा होगा.

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद और राहुल गांधी
सलमान खुर्शीद और राहुल गांधी

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की तैयारियां जोर-जोश से चल रही हैं. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि पार्टी ने राहुल गांधी को अपना नेता मान लिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कहा कि अगर प्रियंका गांधी योगदान देती हैं तो पार्टी को फायदा होगा.

Advertisement

राहुल को मान चुके हैं अपना नेता...
सलमान खुर्शीद ने कहा, 'सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी तीनों ही हमारे नेता हैं. तीनों विचार विमर्श करके जो फैसला लेते हैं वो हम मानते हैं. राहुल गांधी को हम अपना नेता मान चुके हैं, इसके लिए किसी घोषणा की जरूरत नहीं हैं. राहुल जी की सहमति से ही फैसला लिया जाएगा.'

प्रियंका के योगदान से होगा फायदा...
सलमान खुर्शीद ने कहा, 'प्रियंका गांधी उदारवादी और अच्छी इंसान हैं. राजनीति में अगर वो सक्रिय होती हैं और योगदान देती हैं इससे पार्टी को फायदा होगा.'

'AAP' नहीं कोई चुनौती
आम आदमी पार्टी पर टिप्पणी करते हुए खुर्शीद ने कहा, 'आम आदमी पार्टी हमारे लिए कोई चुनौती है. अगर पार्टी हमारे लिए थ्रेट होती तो हम यहां ऐसे नहीं खड़े होते.'

मोदी पर खुर्शीद की टिप्पणी...
खुर्शीद ने कहा, 'मनमोहन सिंह जी जो कहते हैं बहुत सोच समझकर कहते हैं. और शरद पवार भी बड़े अनुभवी नेता हैं. उनके बीच की बात पर मेरा बोलना ठीक नहीं है.' गौरतलब है कि मनमोहन सिंह ने कहा था कि नरेंद्र मोदी अगर देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो ये देश के लिए विनाशकारी होगा, जिस पर एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा था कि राजनीति में ऐसे अपशब्दों से बचना चाहिए.

Advertisement
Advertisement