भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह भले ही हेलीकॉप्टर घोटाले की सीबीआई जांच के पक्ष में न हों. लेकिन उनकी पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया है कि बीजेपी इस मामले की पूरी तरह से जांच चाहती है ताकि गुनहगारों को सजा मिल सके.
राजनाथ सिंह ने कहा, 'हम इस मामले की पूरी तरह से जांच चाहते हैं और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.'
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम मामले की आंशिक जांच के पक्ष में नहीं है. इस घोटाले की व्यापक जांच होनी चाहिए.
गौरतलब है कि रक्षा सौदे के संबंध में भारत के पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी पर गंभीर आरोप लगे हैं . इटली की जांच एजेंसी की रिपोर्ट में त्यागी का नाम सामने आया है. कहा गया है कि त्यागी को घूस दी गई थी. घूस देने के आरोप में इटली की पुलिस डिफेंस कंपनी फिनमेक्कनिका के सीईओ को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. फिनमेक्कनिका के सीईओ पर 350 करोड़ रुपये घूस देने के आरोप है.