scorecardresearch
 

2जी घोटाले पर AAP का दावा, करुणानिधि ने की आरोपियों को बचाने की कोशिश

2जी घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने नए खुलासे का दावा किया है. AAP के प्रशांत भूषण ने बताया कि क्लैगनार टीवी को लोन देने की बात झूठी थी. फोन रिकॉर्डिंग के जरिए ये खुलासे किए गए हैं.

Advertisement
X
प्रशांत भूषण
प्रशांत भूषण

2जी घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने नए खुलासे का दावा किया है. AAP के नेता प्रशांत भूषण ने बताया कि क्लैगनार टीवी को लोन देने की बात झूठी थी. फोन रिकॉर्डिंग के जरिए ये खुलासे किए गए हैं.

Advertisement

प्रशांत भूषण ने कहा कि 2जी घोटाले मामले में क्लैगनार टीवी के खिलाफ हमारे पास नए आरोप हैं. हम ऐसे टेप अपलोड करेंगे, जिसमें क्लैगनार के एमडी शरद रेड्डी को लोन के पेपर तैयार करते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं AAP ने आरोप लगाया है कि इस पूरी गड़बड़ी की जानकारी करुणानिधि को भी थी और उन्होंने आरोपियों को बचाने की कोशिश की है भूषण ने बताया कि करुणानिधि की बेटी कनिमोड़ी को बचाने के लिए बहुत बड़ा खेल किया गया.

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत भूषण ने कहा, 'इन टेप्स से जो निकलकर आ रहा है वो ये है कि लोन की स्टोरी झूठी है. झूठे डॉक्यूमेंट के जरिए लोन दिखाया गया. इन सबके बारे में करुणानिधि को पता था. इसमें टाटा का भी बड़ा हाथ है. सिर्फ 2जी में नहीं बल्कि बाकी कई सौदों में भी इनका हाथ था.'

Advertisement

AAP ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए कहा, 'इनकी जांच की जरूरत है, चाहे सीबीआई करे या कोई भी स्वतंत्र जांच एजेंसी करे.'

Advertisement
Advertisement