scorecardresearch
 

UPA-2 की चौथी सालगिरह, पीएम ने कहा- मिला था खाली ग्‍लास, भरने में लगेगा वक्त

यूपीए-2 की चौथी सालगिरह के मौके पर सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और साथ ही विपक्ष पर भी निशाना साधा. अपने सरकारी आवास पर आयोजित समारोह में पीएम ने कहा, यूपीए ने सोनिया गांधी के नेतृत्‍व में कई उपलब्धियां हासिल की.

Advertisement
X
UPA-2
UPA-2

यूपीए-2 की चौथी सालगिरह के मौके पर सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और साथ ही विपक्ष पर भी निशाना साधा. अपने सरकारी आवास पर आयोजित समारोह में पीएम ने कहा, यूपीए ने सोनिया गांधी के नेतृत्‍व में कई उपलब्धियां हासिल की.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि सरकार ने विकास के कई काम किए हैं और बेहतर शासन दिया. मनमोहन सिंह ने कहा कि यूपीए के शासन काल में दुनिया के देशों से भारत के रिश्‍ते बेहतर हुए हैं. मनरेगा को बड़ी कामयाबी बताते हुए पीएम ने कहा कि सरकार ने आम जनता के हित में काम किया है और अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार किया.

उन्‍होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में खाद्य सब्सिडी 3 गुना बढ़ी और राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक सरकार की प्रतिबद्धता है. मनमोहन ने यह भी कहा कि सरकार ने महंगाई को काबू में किया और घाटे में कमी आई है. अर्थव्‍यवस्‍था में जारी की दिक्‍कतों पर पीएम ने कहा कि ये अस्‍थाई हैं और 2013-14 में विकास दर बेहतर होगी.

उन्‍होंने कहा कि देश के कोने-कोने में विकास पहुंचा है और 9 साल में देश में गरीबी घटी है. मंदी में भी सरकार ने अच्‍छा काम किया और यूपीए ने देश को आगे बढ़ाया जबकि एनडीए शासन में औसत विकास हुआ. मनमोहन ने कहा कि अगले साल जनता के सामने रखेंगे फिर रिपोर्ट रखेंगे और जनता से जनादेश मांगेंगे. मनमोहन सिंह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यूपीए संसद में लोकपाल बिल लेकर आई और सूचना का अधिकार अहम कामयाबी है. आखिर में पीएम ने कहा कि खाली ग्‍लास भरने में वक्‍त लगेगा.

Advertisement

सोनिया ने कहा, जश्‍न मनाने का सही समय
इस मौके पर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यूपीए के लिए ये जश्‍न का सही समय है. उन्‍होंने कहा कि यूपीए का लक्ष्‍य हमेशा साफ रहा और हमनें गरीबों और महिलाओं और कमजोर वर्गों के लिए काम किया. उन्‍होंने कहा कि यूपीए ने दलितों और अल्‍पसंख्‍यकों का पूरा ख्‍याल रखा.

बीजेपी की आलोचना करते हुए सोनिया ने कहा कि बीजेपी ने संसद नहीं चलने दी जिससे कानून नहीं बन पाया. उन्होंने विपक्ष से अहम बिलों को पास होने देने की अपील की. सोनिया ने कहा कि यूपीए सरकार ने सभी राज्‍यों को बिना भेदभाव के मदद दी है और भ्रष्‍टाचार से समझौता नहीं किया.

Advertisement
Advertisement