scorecardresearch
 

सुशील कुमार शिंदे ने आज तक से कहा, दाऊद इब्राहिम को अमेरिका के साथ मिलकर पकड़ेंगे

अब्दुल करीम टुंडा और यासीन भटकल जैसे ईनामी आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद केंद्र सरकार ने मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है.

Advertisement
X
दाऊद इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम

अब्दुल करीम टुंडा और यासीन भटकल जैसे ईनामी आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद केंद्र सरकार ने मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है.

Advertisement

दाऊद को गिरफ्तार कर भारत लाने के लिए सरकार अमेरिका से मदद लेने के पक्ष में है. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दी. गृह मंत्री ने कहा है कि भारत और अमेरिका मिलकर एक साझा ऑपरेशन के जरिए दाऊद को पकड़ेंगे.

उन्होंने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि हमने हाल के दिनों में आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया है. यासीन और टुंडा जैसे आतंकियों की गिरफ्तारी के अलावा सीमा पर कई दहशतगर्दों को मार गिराया है. जहां तक दाऊद इब्राहिम की बात है तो हम अमेरिकी एजेंसी FBI के संपर्क में है.'

सुशील कुमार शिंदे ने कहा, 'साझा ऑपरेशन के बारे में हमने अमेरिका के सामने एक प्रस्‍ताव रखा है, जिस पर अटॉर्नी जनरल की मुहर लग चुकी है.'

उन्‍होंने कहा, 'हम दाऊद को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. हमने अमेरिका के सामने ज्‍वॉइंट ऑपरेशन का प्रस्‍ताव रखा है, ताकि मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी को पकड़ा जा सके. इसके लिए ज्‍वॉइंट एक्‍शन टीम बनाई जाएगी. यही नहीं इस प्रस्‍ताव पर अमेरिका के अटॉर्नी जनरल भी मुहर लगा चुके हैं. एफबीआई तो पहले ही दाऊद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुकी है.'

Advertisement

गौरतलब है कि शिंदे पहले भी कह चुके हैं कि दाऊद पाकिस्‍तान में ही है.

Advertisement
Advertisement