केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के वारिस और गुजरात के मुख्यमंत्री भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी की परस्पर तुलना नहीं की जा सकती.
वर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा ‘मेरे लिये प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी हैं. कांग्रेस को जब तय करना हो, करे.’ उन्होंने कहा कि राहुल की तुलना भाजपा के कई खेमों द्वारा प्रधानमंत्री पद के दावेदार ठहराये जा रहे नरेन्द्र मोदी से नहीं की जा सकती.
वर्मा ने कहा ‘राहुल गांधी देश के नेता हैं. उन्होंने पूरे देश का दौरा किया है और युवक कांग्रेस तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ (एनएसयूआई) के रूप में उनके अपने संगठन हैं. मोदी तो मात्र एक राज्य के मुख्यमंत्री ही हैं.’
उन्होंने कहा ‘सिर्फ राहुल में ही देश को चलाने की क्षमता है. मोदी देश नहीं चला सकते.’ यह पूछे जाने पर कि मोदी ने गुजरात में लगातार तीसरी बार सरकार बनायी है और राहुल बिहार तथा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कोई चमत्कार नहीं दिखा सके, बेनी ने टालते हुए कहा ‘तीसरी बार क्या होता है. पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी करीब 40 साल तक प्रधानमंत्री रहे. दिल्ली में शीला दीक्षित चौथी बार मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.
बेनी ने कहा ‘राहुल गांधी के सीने में गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिये दर्द है. उनका एजेंडा देश का विकास करना है, जबकि मोदी का मकसद देश के मुसलमानों को बर्बाद करना है. मोदी जैसे लोग भारत सरीखे लोकतांत्रिक देश में बहुमत नहीं पा सकते.’ उन्होंने कहा कि मोदी भाजपा के अंदर ही पूरी तरह स्वीकार्य नहीं हैं, जबकि पूरी कांग्रेस राहुल के साथ है.
वर्ष 2014 में सम्भावित लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार एक बार फिर बनने का विश्वास व्यक्त करते हुए केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि संप्रग की वापसी में कोई शक नहीं है.
उन्होंने माना कि पिछले साल हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से कुछ गलतियां हुई थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव में उनकी पुनरावृत्ति नहीं होगी.
यह पूछे जाने पर कि महंगाई और भ्रष्टाचार के दाग ढो रहे कांग्रेसनीत संप्रग को जनता किन मुद्दों पर वोट देगी, बेनी ने कहा ‘देश को तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाना ही हमारा मुद्दा होगा.’
केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में किये गये कार्यो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा जगदीशपुर तथा गोंडा में तीन-तीन हजार करोड़ रुपए की लागत से 500-500 मेगावाट उत्पादन क्षमता के विद्युत संयंत्रों की स्थापना की जाएगी. यह काम तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा. इन संयंत्रों से उत्पादित बिजली उत्तर प्रदेश को दी जाएगी.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 1200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली देश की सबसे बड़ी पहिया निर्माण फैक्ट्री रायबरेली जिले के लालगंज में लगायी जाएगी. इसके अलावा प्रदेश के छह से ज्यादा जिलों में 100-100 करोड़ रुपए की लागत से इस्पात प्रसंस्करण इकाइयां लगायी जाएंगी.