फिल्म 'विश्वरूपम' को लेकर विवाद थमता नजर आ रहा है. फिल्म के निर्माता कमल हसन समझौते के लिए तैयार हो गए हैं. कमल हसन ने कहा कि फिल्म का कुछ हिस्सा हटाया जाएगा.
कमल हसन ने कहा, 'मेरे मुस्लिम दोस्तों ने फिल्म के कुछ दृश्य हटाने की सलाह मुझे दी. मैं इस पर राजी हो गया.'
कमल हसन ने कहा कि अब पूरा मामला सुलझ गया है. कमल हसन से कुछ मुस्लिम नेता भी मिलने पहुंचे. इससे पहले सुबह कमल हसन ने कहा था कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो देश छोड़ देंगे. कमल हसन ने साथ ही कहा था कि उनके खिलाफ राजनीतिक खेल खेला जा रहा है.
शिकायत की गई थी कि फिल्म के कुछ दृश्यों में संप्रदाय विशेष को गलत ढंग से चित्रित किया गया है. इससे पहले 'विश्वरूपम' मंगलवार को कर्नाटक के सिनेमाघरों में पुलिस सुरक्षा के बीच प्रदर्शित की गई थी. 95 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी लेकिन पहले शो के बाद इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध लग गया था.