scorecardresearch
 

हमें द्रविड़ और लक्ष्मण की कमी खलीः धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम को डेल स्टेन की अगुवाई वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज आक्रमण का सामना करने के लिये अनुभवी राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की कमी खली.

Advertisement
X

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम को डेल स्टेन की अगुवाई वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज आक्रमण का सामना करने के लिये अनुभवी राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की कमी खली.

Advertisement

स्टेन ने मैच में दस विकेट लिये जिसमें उन्होंने पहली पारी में 51 रन देकर सात विकेट हासिल किये जो उनके कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. इससे दक्षिण अफ्रीका पारी और छह रन से पहला टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा. धोनी ने कहा कि इस तेज गेंदबाज ने उनकी टीम को तहस नहस कर दिया.

धोनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘डेल स्टेन ने अपनी पारपंरिक और रिवर्स दोनों तरह की स्विंग से ध्वस्त किया. हमें राहुल और लक्ष्मण की कमी खली लेकिन चोटों के साथ हम कुछ नहीं कर सकते. रोहित शर्मा (लक्ष्मण को कवर करने के लिये टीम में शामिल) टास से 15 मिनट पहले चोटिल हो गया.’ उन्होंने कहा, ‘मुरली विजय ने नंबर तीन पर अच्छी भूमिका निभायी तथा एस बद्रीनाथ और वृद्धिमान साहा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला.’ धोनी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को दक्षिण अफ्रीका ने हर विभाग में उन्नीस साबित किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका ने हमें हर विभाग में मात दी. स्टेन ने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैच में अंतर पैदा हुआ. हमने (कल) चाय के विश्राम तक अच्छा खेल दिखाया लेकिन गेंद बदलने के बाद वह रिवर्स होने लगी लेकिन स्टेन को श्रेय जाता है. उसने गेंद बदलने से पहले भी 12-15 ओवर किये थे और तब भी उसने बेहतरीन गेंदबाजी की थी.’

{mospagebreak}कोलकाता में रविवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में लक्ष्मण के खेलने की संभावना के बारे में धोनी ने कहा, ‘वह लगातार नेट पर अभ्यास कर रहे हैं और गुरुवार तक ही तस्वीर साफ हो पाएगी.’ स्टेन की गेंदबाजी के बारे में धोनी ने कहा कि भारतीय पिचों पर पिछले कुछ समय से इस तरह की पारंपरिक स्विंग नहीं देखी गयी.

उन्होंने कहा, ‘स्टेन ने भारत में हाल के वषरें में पारंपरिक स्विंग का बेहतरीन नजारा पेश किया. हमने गेंद पुरानी हो जाने के बाद रिवर्स स्विंग देखी है लेकिन यहां ऐसा गेंदबाज था जिसने पारंपरिक स्विंग से फायदा उठाया.’ स्टेन को बायें हाथ के स्पिनर पाल हैरिस का अच्छा सहयोग मिला और धोनी ने कहा कि अगले मैच में बल्लेबाज उन पर हावी होने की कोशिश करेंगे. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘वह ऐसा गेंदबाज है जो 30 ओवर करके केवल 50 रन दे सकता है. उसके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता है. वह गेंद को टर्न नहीं कराता लेकिन गेंदबाज के पांव से क्रीज पर बने रफ एरिया का इस्तेमाल करता है. हम उस पर अधिक शाट खेलने की कोशिश करेंगे.’

Advertisement

द्रविड़ और लक्ष्मण की अनुपस्थिति में भारत को वीरेंद्र सहवाग से काफी उम्मीद थी. उन्होंने पहली पारी में 109 रन बनाये लेकिन दूसरी पारी में 16 रन बनाकर आउट हो गये. धोनी ने हालांकि सहवाग का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘सहवाग मैच विजेता है और हमारे लिये उन्होंने कई मैच जीते हैं. आपको याद होगा कि उन्होंने डेढ़ साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हमें जीत दिलायी थी. जब वह आक्रामक खेलता है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है और विरोधी टीम को दबाव में रखता है. वह जिस तरह से खेलता है उसी में सफल रहा है.’

Advertisement
Advertisement