विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है. अल कायदा, लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद, डी कंपनी और हक्कानी नेटवर्क जैसे संगठनों से आतंक का खतरा बना हुआ है.
Terrorism is the
biggest menace and also the greatest challenge-@SushmaSwaraj replies to Ques by
ANI's @smitaprakash pic.twitter.com/QIcFtNSolU
— ANI (@ANI_news) September 22, 2015
सुषमा ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से बातचीत के बाद कहा कि दोनों देश आतंकवाद से लड़ने को प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर हमले की कड़ी निंदा की.
चीन पर बात ही नहीं हुई
चीन के बारे में पूछे जाने पर केरी ने कहा कि चीन पर कोई बात ही नहीं हुई. यह भारत और अमेरिका की बात थी.
There was no mention or intended message to China. It was a India-US dialogue-John Kerry replying to a question
— ANI (@ANI_news) September 22, 2015
केरी बोले आईएस पर कार्रवाई जारी रखेंगे
केरी ने कहा कि अमेरिका इस्लामिक स्टेट और दूसरे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा. भारत और अमेरिका मिलकर आतंकवाद से लड़ेंगे.