बॉलीवुड गायक अभिजीत ने पीएम मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद का स्वागत किया है. अभिजीत ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि पूरा देश मोदी जी के साथ है. इस कदम से काले धन पर रोक लगेगी.
सवाल : अभिजीत जी जो मोदी सरकार ने फैसला लिया है. 500 और 1000 के नोट बंद करने का कहा जाता है कि, उससे काले धन और नकली नोट पर रोक लगेगी.?
अभिजीत : सब लोग टेंशन में है. मैं भी टेंशन में हूं और सबसे ज्यादा खुशी बात ये है कि देश में जितने भी खराब लोगो हैं, धोखेबाज वाले लोग हैं, टेंशन उनको देना चाहिए. जो इस तरह की पॉलिटिकल पार्टियां हैं जहां पर विदेशों से पैसा आ रहा है. उन्हें टेंशन होनी चाहिए.
सवाल: आपको क्यों टेंशन है. काला धन वालों को टेंशन होनी चाहिए.?
अभिजीत: देश में कैश और बैंकिंग होता है लोग केश लेकर चलते हैं. उतना तो ठीक है और उतनी टेंशन लेने को तैयार हैं. देश में जब अच्छे दिन आ रहे हैं. यह जो सर्जिकल स्ट्राइक ब्लैक मनी उसमें हम सब साथ हैं.
सवाल: आपकी पत्नी क्यों टेंशन में हैं. जब उन्होंने यह सुना तो उनका क्या रिएक्शन था ?
अभिजीत : देखिए जब मैं कल दिल्ली में था. यह फैसला आया तो मेरी वाइफ का मेरे पास फोन आया मेरे पास पैसे नहीं है. उन्होंने कहा कि मैनेजर को बोल दें पैसे दे दे. आज उनका फोन आया कि मेरे पास 500 और हजार के नोट हैं. उसका क्या करें. सर्जिकल स्ट्राइक से क्या मजा आ गया.