बिहार में एनडीए पर छाए संकट के बादलों को छांटने का प्रयास करते हुए बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन को बनाए रखना चाहती है.
शनिवार को बिहार में बीजेपी नेताओं से बैठक के बाद रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से बात की. उन्होंने कहा कि बैठक में बिहार के हालातों पर चर्चा की गई. बैठक में शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार ने अच्छा काम किया है. सरकार में बीजेपी और जेडीयू दोनों दल शामिल हैं. और दोनों के गठबंधन को ही बिहार के लोगों ने चुना है. ऐसे में बीजेपी चाहती है कि बिहार का विकास बिहार के लोगों की इच्छा के अनुसार ही हो. रविशंकर ने कहा, 'हम चाहते हैं कि बिहार में गठबंधन मजबूत रहे. हम मर्यादित आचरण करते रहेंगे.'
बीजेपी नेता ने कहा कि उनके तमाम नेता बिहार में गठबंधन के पक्ष में हैं. लेकिन देखना यह होगा कि जेडीयू क्या फैसला लेती है. उसके बाद बीजेपी को अपनी रणनीति तय करनी होगी.
मोदी पर दिग्विजय सिंह द्वारा किए गए ट्वीट पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें (दिग्विजय सिंह) को तो उनकी पार्टी भी गंभीरता से नहीं लेती और नरेंद्र मोदी इस देश के सबसे पॉपुलर नेता हैं.