बाबा रामदेव ने आज तक के लाइव कार्यक्रम 'टक्कर' में शुक्रवार को ऐलान किया कि वो अपनी विवादित औषधि पुत्रजीवक बीज का नाम बदलने के लिए तैयार हैं. रामदेव ने कहा कि वो इस औषधि के पुराने नाम का लाइसेंस रद्द करने के लिए अर्जी देंगे और इसके बाद इस दवाई का नए नाम से लाइसेंस लेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो इस दवाई के पैकेट पर डिस्क्लेमर भी देंगे.
हालांकि रामदेव ने अभी यह नहीं बताया कि वो इस औषधि को नया नाम क्या देंगे, लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि पैकेट में दवा वही रहेगी, सिर्फ नाम बदलेगा. वैसे केसी त्यागी ने लाइव डिबेट में ही इस दवाई के नए नाम का सुझाव बाबा को दे दिया. उन्होंने कहा कि इस दवा का नया नाम 'संतति जीवक' रखा जा सकता है.
बाबा रामदेव ने बताया कि एक साल में लगभग 17 लाख रुपये की उनकी यह बूटी बिकी और इससे उन्होंने मुश्किल से 17 हजार रुपये कमाए होंगे. इस कार्यक्रम में रामदेव ने जेडीयू नेता केसी त्यागी के आरोपों का जवाब दिया.