ममता बनर्जी ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की ठानी है और इसी मुद्दे पर उन्होंने बीजेपी से समर्थन मांगा था. मंगलवार सुबह बीजेपी के संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक के बाद बीजेपी प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बैठक में शीतकालीन सत्र में पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई और शाम को एनडीए की बैठक के बाद फैसला किया जाएगा.
बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने आडवाणी के घर पर हुई संसदीय दल की बैठक के बाद बाहर आकर मीडिया को जानकारी दी कि बीजेपी ने शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की है और अब शाम को एनडीए की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा.
वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर हुई बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली और अनंत कुमार भी मौजूद थे.