scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने कहा- हम किसानों के लिए लड़ेंगे, BJP ने ली चुटकी

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अमरावती में अपनी पदयात्रा पूरी होने के बाद मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला और खुद को किसानों का बड़ा शुभचिंतक साबित करने की कोश‍िश की.

Advertisement
X
अमरावती में मीडिया से बात करते राहुल गांधी
अमरावती में मीडिया से बात करते राहुल गांधी

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अमरावती में अपनी पदयात्रा पूरी होने के बाद मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला और खुद को किसानों का बड़ा शुभचिंतक साबित करने की कोश‍िश की. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल की पदयात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा, 'राहुल गांधी की यात्रा पदयात्रा नहीं कदयात्रा है, वो पार्टी में अपना कद बढ़ाने की कोश‍िश कर रहे हैं.' अरुण जेटली ने भी राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ये सूझबूझ की सरकार है और इसमें किसी को कोई गलतफहमी न रहे

राहुल गांधी पदयात्रा खत्म करने के बाद बोले, 'सरकार किसानों को नजरअंदाज कर रही है, लेकिन हम किसानों के साथ खड़े हैं और हम किसानों की लड़ाई लड़ेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक बार फिर मोदी सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताया और कहा कि यह सरकार छोटे कारोबार, गरीबों, जरूरतमंदों और किसानों की सरकार नहीं है. किसानों का कर्ज सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन किसानों को सही मदद नहीं मिल रही.

जेटली का हमला
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने राहुल पर हमला बाेलते हुए कहा कि गरीब की विकास यात्रा को आप जितना रोकोगे, गरीब का उतना ही नुकसान होगा. ये सूझबूझ की सरकार है और इसमें किसी को कोई गलतफहमी न रहे. आप लोग कहते हैं कि पीएम विदेश में रहते हैं, कम से कम कहां रहते हैं, हमें पता रहता है.

Advertisement

राहुल गुरुवार को महाराष्ट्र के अमरावती पहुंचे. अमरावती जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर गुंजी गांव से उन्होंने अपनी 'संवाद पदयात्रा' शुरू की और इस दौरान वह उन किसानों के परिवारों से मिले, जिन्होंने आत्महत्या की है. राहुल ने खुदकुशी करने वाले किसान किशोर कांबले के परिवार से मुलाकात की.

'जींस-टीशर्ट और कंधे पर बैग'
लोकसभा चुनाव में मोदी के सामने खेत रहे राहुल गांधी अब खेत-खलिहानों-गांव की ज़मीन और किसानों के जरिए कांग्रेस की खोई जमीन तलाशने निकले हैं. अमरावती की यात्रा पर निकले राहुल गांधी आम लोगों की तरह आम आदमी के साथ हवाई जहाज में दाखिल हुए तो जीन्स की पैंट और टीशर्ट में, कंधे पर बैग लिए. मानो किसी कॉलेज का कोई स्टूडेंट. लेकिन ये चेहरा इतना अनजाना तो नहीं कि लोग न पहचान सकें. लिहाजा कही हाय तो कहीं हैलो, किसी से नमस्कार, तो किसी के लिए चमत्कार. हर कोई देखने को बेताब कि आखिर कहां बैठे हैं कांग्रेस के युवराज. 

Advertisement

नागपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी उतरे तो साथ में एसपीजी की रोट-टोक नदारद दिखी. अशोक चव्हाण समेत तमाम कांग्रेस नेता कलफदार लक-दक कुर्ते पैजामे में चमकते दिखे लेकिन स्वागत में सिर्फ कांग्रेस का पट्टा, छोटी छोटी माला, खादी भंडार से खरीदी गईं सूत की मालाएं. स्वागत में भी ऊपर के निर्देश का असर दिखा एयरपोर्ट पर.

Advertisement
Advertisement