जनलोकपाल बिल को लेकर एक बार फिर आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है. रालेगण सिद्धि पहुंचे कुमार विश्वास ने कहा कि अगर जनलोकपाल बिल के मूल मसौदे को बदला गया तो अन्ना की लड़ाई जारी रहेगी.
बुधवार को कुमार विश्वास, गोपाल राय और संजय सिंह अन्ना हजारे से मिले. अन्ना ने तीनों के साथ बंद कमरे में एक बैठक भी की. बैठक के बाद कुमार विश्वास ने मीडिया को कहा, 'अगर राजनीतिक पार्टी मूल जनलोकपाल बिल के मसौदे को बदलती है, जो कि रामलीला मैदान में तय किया गया था तो अन्ना की लड़ाई जारी रहेगी. हम भी अपना राजनीतिक आंदोलन जारी रखेंगे. हमें बदला हुआ जनलोकपाल बिल मंजूर नहीं है.'
वहीं, आम आदमी पार्टी की तरफ से गोपाल राय अन्ना के साथ अनशन में बैठेंगे. गोपाल राय रालेगण सिद्धि में ही रुक गए हैं. अन्ना के मंच से कहा गया कि दिल्ली में 'आप' की सरकार आने पर सबसे पहले जो बिल पारित होगा, वह जनलोकपाल बिल ही होगा.
कुमार विश्वास ने कहा, 'हमने अन्ना को कहा कि जिस लोकपाल के लिए वह लड़ रहे हैं राजनीतिक पार्टी उस बिल को आने नहीं देगी. हमने उनसे कहा कि मूल लोकपाल बिल के मसौदे के साथ समझौता ना करें.'
उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे ने मंगलवार से रालेगण सिद्धि में फिर से जनलोकपाल बिल को लेकर आंदोलन शुरू किया है. गुरुवार को रालेगण में अरविंद केजरीवाल भी जाने वाले थे, लेकिन बुखार के कारण वह पहुंच नहीं पाए. अन्ना हजारे ने कहा था कि यूपीए सरकार ने मजबूत जनलोकपाल बिल पारित न करके धोखा दिया है.