कुरान जलाने की धमकी दे चुके अमेरिकी पादरी ने कहा कि वह इस पवित्र ग्रंथ को कभी नहीं जलायेंगे, यहां तक न्यूयार्क के ग्राउंड जीरो के समीप मस्जिद का निर्माण भी किया जाता है तो भी वह ऐसा नहीं करेंगे.
फ्लोरिडा के पादरी टेरी जोंस ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से कुरान नहीं जलायेंगे.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी अगली तारीख को ऐसा करेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘आज नहीं, कभी नहीं.’
उन्होंने कहा कि यदि ग्राउंड जीरो के पास इस्लामिक सेंटर बना भी दिया जाता है तो भी वह ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘हालांकि अबतक हमने एक भी कुरान को नहीं जलाया लेकिन हमें मौत की शत प्रतिशत धमकी मिली है.’
उन्होंने कहा, ‘हमें एहसास हो रहा है कि ईश्वर हमें ऐसा करने से रोक रहे हैं और हमें यह भी उम्मीद है कि इससे इमाम के साथ वार्ता का द्वार खुल सकता है.’
जोंस ने कल यह कहते हुए कुरान की प्रतियां जलाने की योजना स्थगित कर दी थी कि उन्हें फ्लोरिडा के इमाम से वादा मिला है कि प्रस्तावित इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्र अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाएगा. हालांकि इमाम ने यह कहते हुए उनके दावे का खंडन किया था कि यह समझौता केवल जोंस के दिमाग में है.