शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर निशाना साधा है. ठाकरे भारत-पाक मैच पर भड़क गए हैं और उन्होंने कहा कि मैच नहीं होने देंगे. उन्होंने 'सामना' में छपे लेख में भारत-पाकिस्तान के मैच का फैसला वापस लेने की बात भी की हैं. शिंदे के फैसले की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि, 'शिंदे क्यों नादानी कर रहे हैं.'
बाल ठाकरे ने पाकिस्तान टीम के भारत दौरे पर कड़ा एतराज जताया है. सामना में के लेख में बाल ठाकरे ने लिखा कि यह राष्ट्रीय शर्म की बात है. बीसीसीआई के साथ ठाकरे ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की भी जमकर आलोचना की है. ठाकरे ने लिखा है कि शिंदे पाकिस्तान के लिए वफादारी दिखा रहे हैं. पाकिस्तानी टीम के साथ खेलना मुंबई हमलों के दौरान शहीद जवानों का अपमान होगा. ठाकरे के मुताबिक पैसा कमाने के लिए बीसीसीआई देश के साथ धोखा कर रही है और हमारे खिलाड़ी भी इसका हिस्सा बन रहे हैं. ठाकरे ने इस बात पर खुशी जताई है कि पाकिस्तान के साथ कोई भी मैच महाराष्ट्र की धरती पर नहीं खेला जाएगा. उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने भारत-पाक क्रिकेट सीरीज को मंजूरी दे दी है. पांच मैचों की वनडे सीरीज के मैच बेंगलुरू, अहमदाबाद, चेन्नई, कलकत्ता और दिल्ली में खेले जाएंगे.