scorecardresearch
 

CM केजरीवाल ने घूसकांड में मंत्री की छुट्टी करने के बाद विधायकों को किया खबरदार

CM अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों और उनके परिवारवालों की एक अनोखी क्लास ली है. दरअसल, इस 'नैतिक क्लास' की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि 6 लाख के रिश्वत कांड में उनके मंत्री आसिम अहमद खान बर्खास्त किए गए.

Advertisement
X
ऐसी रही CM केजरीवाल की पाठशाला...
ऐसी रही CM केजरीवाल की पाठशाला...

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों और उनके परिवारवालों की एक अनोखी क्लास ली है. दरअसल, इस 'नैतिक क्लास' की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि 6 लाख के रिश्वत कांड में उनके मंत्री आसिम अहमद खान बर्खास्त किए गए.

Advertisement

आसिम अहमद खान की बर्खास्तगी के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों को केजरीवाल ने परिवार समेत बैठक में बुलाया. मंत्रियों और विधायकों पर बढ़ते आरोपों के छींटे और दागदार दामन के बीच केजरीवाल सरकार के सामने साख का संकट खड़ा हो गया. ऐसे में लाजिमी था कि केजरीवाल विधायकों और मंत्रियों से चर्चा करते. लेकिन केजरीवाल ने परिवारवालों को भी बैठक में बुलाया, तो साफ हो गया कि कहीं न कहीं केजरीवाल AAP की छवि सुधार मुहिम में पार्टी नेताओं के बीवी-बच्चों की भागीदारी भी तय कर रहे हैं.

अपने विधायकों और मंत्रियों के परिवार के साथ केजरीवाल चर्चा में जुटे, तो बाहर बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों की लाइन ने संकेत दे दिया कि आम आदमी के नाम पर वीआईपी बनने की सियासत का अंदाज कैसा होता है. 

AAP के विधायक जिस तरह की गाड़ियों में आए, उसने एक सवाल तो खड़ा कर ही दिया कि क्या ये वास्तव में आम आदमी हैं, क्योंकि ऑडी और फार्च्यूनर जैसी गाड़ियां आम आदमी के पास अमूमन नहीं होतीं. फिर केजरीवाल तो खुद वीआईपी कल्चर के खिलाफ रहे हैं.

Advertisement

AAP के विधायक वे लोग हैं, जो शपथ ग्रहण समारोह में मेट्रो से गए. लेकिन आज उन्हीं नेताओं में कोई ऑडी से उतरा, कोई फार्च्यूनर से उतरा, तो कोई BMW और इनोवा से. यानी रंगत खास थी.

Advertisement
Advertisement