scorecardresearch
 

बर्दमान विस्फोट के लिए ममता दोषी, तृणमूल को उखाड़ फेंकें: शाह

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार पर तीखा हमला किया और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वोट की खातिर राष्ट्रीय सुरक्षा को ताक पर रखने का आरोप लगाते हुए लोगों से ममता के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

Advertisement
X
Amit Shah
Amit Shah

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार पर तीखा हमला किया और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वोट की खातिर राष्ट्रीय सुरक्षा को ताक पर रखने का आरोप लगाते हुए लोगों से ममता के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

बर्दमान में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि यहां विस्फोट बस इसलिए हुआ है क्योंकि टीएमसी पार्टी बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह दे रही है. बर्दमान विस्फोट में दो बांग्लादेशी आतंकवादी मारे गए थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश को विकास की राह पर ले जाने का प्रयास किया तब तृणमूल सरकार ने बंगाल को पिछड़ेपन की राह पर ढकेल दिया. बीजेपी बंगाल में विकास का काम करना चाहती है लेकिन ममता बनर्जी हमें वैसा करने की इजाजत नहीं दे रहीं.'

शाह ने कहा, 'बर्दमान विस्फोट तृणमूल की वोट बैंक की राजनीति का एक स्पष्ट उदाहरण है. यदि इस सरकार ने यहां हुए विस्फोट से एक वर्ष पहले कोलकाता में हुए विस्फोट की उचित जांच कराई होती तो बर्दमान विस्फोट नहीं हुआ होता. लेकिन वोट बैंक की राजनीति की खातिर इसकी उचित जांच ही नहीं कराई.'

2 अक्टूबर को हुए विस्फोट का उदाहरण देते हुए शाह ने कहा, 'यहां तक कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी बर्दमान विस्फोट की जांच में जुटी है, तो उन्होंने (ममता ने) जांच पर आपत्ति जताई है. विस्फोट के लिए ममता सरकार जवाबदेह है.'

Advertisement

गौरतलब है कि बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन की इस विस्फोट में संलिप्तता है.

शाह ने कहा, 'बंगाल एक सीमावर्ती राज्य है और वोट बैंक की राजनीति के कारण राज्य सरकार बांग्लादेशियों को घुसपैठ की अनुमति दे रही है जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा है.'

लोकसभा चुनाव के समय से ही बांग्लादेशी घुसपैठ पर तृणमूल पर निशाना साध रही बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा, 'बंगाल के लोग इस सरकार (राज्य) को एक दिन के लिए नहीं चलने दे क्योंकि यह देश की सुरक्षा को क्षति पहुंचा रही है.'

नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से विकास के लिए हुए प्रयासों को गिनाते हुए शाह ने बंगाल से तृणमूल को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

शाह ने जोर देकर कहा, 'पिछली संप्रग (कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार 10 वर्षो में जो नहीं कर सकी, मोदी सरकार ने सात माह में कर दिखाया है. महंगाई पर नियंत्रण, ईंधन के दाम कम करना या निर्बाध बिजली की आपूर्ति कर सकी है. केवल बीजेपी ही विकास करेगी इसलिए तृणमूल को बंगाल से उखाड़ फेंकें और बीजेपी को सत्ता में लाएं.'

राज्य में कई करोड़ रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले में तृणमूल नेताओं और मंत्रियों के संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए शाह ने ममता पर बंगाल को पिछड़ेपन की ओर ले जाने का आरोप लगाया.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement