दिल्ली-एनसीआर में पूरी रात हुई बारिश के चलते पारा 8 डिग्री लुढ़कने के बाद लोगों को मिली गर्मी से राहत. लेकिन मौसम विभाग के मुतबिक दिल्ली-एनसीआर में मानसून आने में अभी वक्त लगेगा. उधर पश्चिमी भारत में भी मानसून ने दस्तक दी है, दक्षिणी गुजरात में पहुंचे मानसून के चलते राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई.
जबकि भीषण गर्मी से परेशान आंध्र और तेलंगाना में भी बारिश से लोगों को सुकून मिला. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के तीन दिन पहले ओडिशा पहुंचने की खबर है. ओडिशा के दक्षिणी जिलों मलकानगिरी तथा कोरापुट के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले तीन दिनों में मानसून के राज्य में पूरी तरह से सक्रिय होने की संभावना है.