उत्तर भारत में बढ़ी हुई गरमी के बीच अगले 24 घंटों में मौसम करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम हिमालय में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस दस्तक दे रहा है और इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम बदलने जा रहा है. इसी के साथ अरब सागर से नम हवाएं उत्तर भारत की तरह बहना शुरू कर देंगी. इन हवाओँ का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के साथ मेलमिलाप हो रहा है और इस वजह से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 4 अप्रैल की शाम से कई जगहों पर जोरदार बारिश की आशंका है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के डायरेक्टर चरण सिंह के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही के चलते 4 अप्रैल से लेकर 6 अप्रैल तक बारिश का सिलसिला देखा जाएगा. यहां पर कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. उधर हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर 4 अप्रैल और 5 अप्रैल को भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. इन सबके बीच उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम बदल जाएगा और यहां पर कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है.
उत्तर-पश्चिम हिमालय में बारिश और बर्फबारी देखी जाएगी तो उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम में तब्दीली देखी जाएगी. मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्से में धूलभरी आंधियों के साथ बादलों की आवाजाही के बीच बिजली की गरज के साथ बारिश होने की आशंका है. बारिश और धूलभरी आँदी का ये दौर 4 अप्रैल और 5 अप्रैल को देखा जाएगा. इसी के साथ राजस्थान के तमाम इलाकों में 4 अप्रैल को धूलभरी आंधी चलने की आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में 4 अप्रैल की शाम से मौसम बदलने की संभावना है और ऐसी उम्मीद है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में 5 अपैल की शाम तक धूल भरी आंधी के बीच बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इन स्थितियों में उत्तर भारत के तमाम इलाकों में लोगों को गरमी से निजात मिल जाएगी और 6 अप्रैल तक ज्यादातर इलाकों में दिन के तापमान सामान्य के आसपास आ जाएंगे.