पश्चिमी विक्षोभ ( वेस्टर्न डिस्टर्बन्स) की वजह से पिछले दो दिनों से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और हिमपात जारी है. पिछले 48 घंटों के दौरान शिमला में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. कुल्लू, मनाली, केदारनाथ, श्रीनगर के साथ-साथ वैष्णो देवी जैसे कई अन्य लोकप्रिय स्थल भी मोटी बर्फ से ढक गए है.
वहीं ताजा हिमपात के कारण कई दूरदराज के क्षेत्रों से संपर्क कट गया है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि एक सप्ताह तक स्थिति में बहुत सुधार की उम्मीद नहीं की जा सकती. साथ ही आने वाले दिनों में अधिक बारिश और हिमपात की उम्मीद है.
Himachal Pradesh: Cold weather conditions prevail in Dharamshala, city records 6 degrees Celsius today pic.twitter.com/9sFnt8HHYF
— ANI (@ANI) January 22, 2020
वहीं हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले सप्ताह की बर्फबारी और बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में पारा लुढ़क गया है जिससे इलाके में ठंड बढ़ गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के इलाके में पछुआ हवाओं के कारण गलन बढ़ी हुई है. बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा में आगे जा रहा है, जिसके चलते अब उत्तर भारत में मौसम साफ होने लगेगा. लेकिन फिर भी मैदानी क्षेत्रों में पछुआ हवाएं चलेगीं, जिससे गलन बढ़ेगी और कोहरा भी रहेगा.
जानें, उत्तर प्रदेश के शहरों का तापमान
वहीं बुधवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस, बहराइच का 4.8 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज का 10 डिग्री, वाराणसी का 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.
दिल्ली: कोहरे के कारण कई फ्लाइटों में देरी
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ठंडी हवाओं और कोहरे से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. साथ ही कोहरे के चलते खराब विजिबलिटी के कारण रियाल, कुवैत और बैंकॉक की फ्लाइटों में देरी दर्ज की गई. वहीं बहरीन से 2 फ्लाइटों को भी डाइवर्ट कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोहरे और खराब विजिबलिटी के कारण काबुल से एरियाना अफगान एयरलाइंस की फ्लाइट FG311 और बहरीन से एयर इंडिया की फ्लाइट AI940 को डायवर्ट किया गया है. रियाद से फ्लाइनस फ्लाइट XY329, कुवैत से जजीरा एयरवेज की फ्लाइट J9409 और बैंकॉक से थाई एयरवेज की फ्लाइट TG323 को डायवर्ट किया गया है.
Delhi: Due to fog and poor visibility, 3 flights from Riyadh, Kuwait and Bangkok are delayed and 2 flights from Kabul and Bahrain flights diverted https://t.co/JNKBZAK9gR pic.twitter.com/sqpPQRTkN6
— ANI (@ANI) January 22, 2020
दिल्ली में 50 मीटर से भी कम विजिबलिटी दर्ज
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बुधवार को घना कोहरा छाया है. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी आसमान में कोहरे की चादर ढकी है. कम विजिबलिटी की वजह से यातायात पर असर दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं तो वहीं ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है.
राजधानी दिल्ली में सुबह के वक्त सड़क पर 50 मीटर से भी कम विजिबलिटी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन में भी कोहरा बरकरार रहेगा. ट्रेनों और उड़ानों पर भी कोहरे की मार पड़ी है.
Delhi Airport Official: 5 flights diverted from Delhi Airport today due to bad weather, as captain was not trained to land under CAT III (low visibility) conditions.
— ANI (@ANI) January 22, 2020
कोहरे की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली 22 ट्रेनें लेट हैं, तो वहीं 5 फ्लाइ्स के रूट डायवर्ट किए गए हैं. चारों और कोहरे की धुंध दिखाई दे रही है. सुबह के वक्त दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Delhi: The national capital wakes up to dense fog this morning. Delhi is recording a minimum temperature of 7 degree Celsius this morning. pic.twitter.com/0nnUq5EooO
— ANI (@ANI) January 22, 2020
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी घना कोहरा छाया हुआ है. पटियाला, बीकानेर, हिसार, बहराइच, गोरखपुर, लखनऊ और पटना में सबसे कम विजिबिलिटी रही.
कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें 1 से 8 घंटे तक लेट
दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें आज 1 से 8 घंटे तक लेट हैं. सबसे विलंब ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है जो 8 घंटा लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है.
पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में एक-बार फिर सूबे के कई शहरों में जोरदार बर्फबारी हुई है. कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. वहीं वैष्णो देवी की पहाड़ियों में भी ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. हर तरफ बर्फ से ऐसा लग रहा है जैसे धरती ने सफेद चादर ओढ़ ली है.
कश्मीर में ताजा बर्फबारी (फोटो- रऊफ अहमद)
सड़कों पर जमी बर्फ, यातायात प्रभावित
शिमला में बर्फबारी से फिसलन बढ़ गई है. पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला की सभी सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं. हिमाचल ही नहीं जम्मू-कश्मीर में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. मंगलवार को बर्फबारी ने माता वैष्णोदेवी मंदिर के दरबार को भी बर्फ की सफेद चादरों से ढक दिया है.