scorecardresearch
 

4 फरवरी से हिमालय में होगी जोरदार बर्फबारी, अभी और चलेगा FOG

मौसम विभाग के डीडीजीएम देवेंद्र प्रधान के मुताबिक जहां एक तरफ घना कोहरा मैदानी इलाकों में अपना कहर बरपा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में कई जगहों पर पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर बर्फबारी देखी जा रही है.

Advertisement
X
कोहरा
कोहरा

Advertisement

उत्तर भारत में जबर्दस्त कोहरे की एक बार फिर से वापसी हो चुकी है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के तमाम इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे ने यातायात पर बुरा असर डाला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार से लेकर पंजाब तक घने कोहरे का सिलसिला अगले 3 दिनों तक यानि 2 फरवरी तक बना रहेगा. इस दौरान दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह के वक्त जीरो विजिबिलिटी होने की आशंका है. उधर कोहरे के मामले में उत्तर प्रदेश में तराई से लेकर गंगा यमुना के दोआबे तक स्थिति गंभीर बनी रहेगी.

मौसम विभाग का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से वातावरण में नमी की अच्छी खासी मात्रा है और इसी के साथ कोई वेदर सिस्टम न होने की वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हवा थमी हुई है. रात के तापमान कई जगहों पर 60 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बने हुए हैं. मौसम वैज्ञानिक इन स्थितियों को कोहरे के लिहाज से काफी अनुकूल बताते हैं. थमी हुई हवा के बीच बढ़ी हुई नमी की मात्रा बिहार से लेकर पंजाब तक घना कोहरा पैदा कर रही है. ऐसा अनुमान है कि 30 जनवरी, 1 फरवरी और 2 फरवरी तक यह स्थिति बनी रहेगी. इस वजह के चलते घने से बहुत घने कोहरे से लोगों को दो-चार होना पड़ेगा.

Advertisement

पिछले 24 घंटे की बात करें तो लुधियाना, अंबाला, पटियाला, नई दिल्ली, आगरा, बरेली, शाहजहांपुर, वाराणसी, पंतनगर, सुंदर नगर, अमृतसर, लखनऊ, हमीरपुर, खजुराहो और गया में विजिबिलिटी गिरकर 50 मीटर के नीचे पहुंच गई. ऐसा अनुमान है कि इन सभी जगहों पर घने कोहरे की स्थिति में अगले 3 दिनों तक कोई सुधार नहीं आएगा. घने कोहरे की वजह से रेल यातायात के साथ-साथ हवाई यातायात पर भी बुरा असर पड़ रहा है.

आ रही है एक और 'आफत'
मौसम विभाग के डीडीजीएम देवेंद्र प्रधान के मुताबिक जहां एक तरफ घना कोहरा मैदानी इलाकों में अपना कहर बरपा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में कई जगहों पर पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर बर्फबारी देखी जा रही है. सबसे गंभीर बात यह है कि एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस फरवरी के पहले हफ्ते में उत्तर-पश्चिम हिमालय दस्तक देने जा रहा है.

3 तारीख से दिखेगा असर
इस वेदर सिस्टम का असर 3 तारीख की रात से दिखना शुरू हो जाएगा और सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में मौसम करवट लेगा. 4 फरवरी आते-आते जम्मू-कश्मीर और उससे लगे हिमाचल के तमाम इलाकों में जोरदार बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा. ऐसा अनुमान है कि 5 फरवरी को कश्मीर, कारगिल, लेह, लद्दाख और हिमाचल के जनजाति इलाकों के साथ-साथ कुल्लू, मनाली, शिमला, सराहन, चंबा और डलहौजी में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बर्फबारी होने की आशंका है. इन स्थितियों में मौसम विभाग चौकस नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement
Advertisement