मार्च के महीने में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की सिलसिला जारी है. उत्तरकाशी में लगातार बर्फबारी हो रही है. इससे धराली से आगे गंगोत्री तक नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है. वहीं, शिमला के पास नरकंडा में हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. शिमला के खड़ापत्थर इलाके में भी बर्फ गिरी है, जिससे पूरा इलाका सफेद नजर आ रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश और ओलावृष्टि के अगले दिन रविवार को पारा नीचे लुढ़क गया. रविवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था लेकिन सोमवार को धूप निकली और तापमान में वृद्धि देखने मिली, जिसके बाद यहां का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 13 डिग्री रहने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक कहां-कहां होगी बारिश
स्काई मेट के मुताबिक उत्तर भारत में पहाड़ों और मैदानी राज्यों में मौसम साफ हो जाएगा. वहीं, दिल्ली में भी अब कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. यहां तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. मैदानी इलाकों में हुई भारी बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गया है. बारिश से 80-90 फीसदी तक फसल बर्बाद हो चुकी है. गेहूं, चना और सरसों की फसल तबाह हो गई है. किसानों सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
बिहार के औरंगाबाद में ओले के साथ भारी बारिश की वजह से 500 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई है. इसके बाद भेड़ पालकों ने भी सरकार से मुआवजे की मांग की है. बेमौसम बारिश की वजह से बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. गेहूं और सरसो की फसल 90 फीसदी तक बर्बाद हो गई है. किसान अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
खुला जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में पिछले सप्ताह भारी बारिश के चलते जगह जगह हुए भूस्खलन के कारण पिछले तीन दिन से बंद 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर रविवार को एकतरफा मार्ग खोल दिया गया. यातायात विभाग ने कहा कि एजेंसियों द्वारा दर्जनभर जगहों पर सड़क से मलबा हटाने के बाद आज सुबह जम्मू से श्रीनगर जाने वाले वाहनों को जाने दिया गया.
रामबन में मंकी मोड़ के पास भूस्खलन की दो ताजा घटनाओं के कारण वाहनों के आवागमन में कुछ दिक्कत हुई. रामबन जिले में नाशरी और बनिहाल के बीच भूस्खलन के कारण दर्जनभर से ज्यादा जगहों पर गुरुवार को यातायात रोक दिया गया था जिसके कारण हर मौसम में चालू रहने वाले राजमार्ग पर कश्मीर की ओर जाने वाले तीन हजार से अधिक वाहन फंस गए थे.
कैसा रहेगा मौसम?
पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से निचली सतह पर आ रही हवाओं की वजह से मौसम ने करवट ली है. हालांकि, सोमवार को बाद मौसम के साफ रहने की उम्मीद है. 16 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन 18 मार्च को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 19 और 20 मार्च यानि गुरुवार और शुक्रवार को उत्तरी राजस्थान में बारिश संभव है.
विदर्भ, दक्षिणी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है. महाराष्ट्र के तटीय हिस्सों में तापमान बढ़ेगा और लोगों को इससे परेशानी हो सकती है. मुंबई में भी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. स्काई मेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारिश हो सकती है. साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.