वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से देशभर के कई राज्यों का मौसम यू-टर्न ले रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आस-पास के इलाकों में मंगलवार और बुधवार को बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, मौसम एक बार फिर पलटी मार सकता है, जिससे ठंड के लौटने के आसार हैं. दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के कई शहरों में मंगलवार को बदल छाए हुए हैं तो वहीं बुधवार को उत्तर प्रदेश में जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस , वाराणसी का 12.0 डिग्री, गोरखपुर का 9.6 डिग्री, आगरा का 11.0 डिग्री, बहराइच का 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश से तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ेगी.
हिमाचल में अगले 48 घंटों तक भारी बर्फबारी की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. भारी बर्फबारी की वजह से सड़कों पर कई फीट तक बर्फ जम गई है, जिससे 5 हाईवे समेत 200 से ज्यादा सड़कें प्रभावित हुई हैं. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 से 36 घंटे तक यह बारिश का सिलसिला इसी तरीके से जारी रहेगा. इसके बाद शीतलहर शुरू हो जाएगी.
Himachal Pradesh: According to the State Disaster Management Authority, 223 roads including 5 National Highways are closed in the state, 33 electricity supply schemes and 9 water supply schemes are still disrupted, due to snowfall.
— ANI (@ANI) January 28, 2020
बारिश से गिरा दिल्ली-NCR का पारा
देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के शहरों में बारिश से तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली में आज यानी मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. साथ ही बारिश के बाद हल्की हवा भी चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में तेज हवाओं के साथ एक-दो बार बारिश होने के आसार हैं. जिसकी वजह से एक बार फिर ठंड की वापसी हो सकती है.
दिल्ली की हवा में प्रदूषण का बरकरार
राजधानी दिल्ली को फिलहाल कोहरे से राहत मिली हुई है, लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी खराब स्थिति में बनी हुई है. हालांकि, बारिश के बाद आज दिन में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. आनंद विहार में 338, रोहिणी में 341 और मुंडका में 339 एयर क्लाविटी इंडेक्ट दर्ज किया गया.
Delhi: Air Quality Index (AQI) at 338 in Anand Vihar, at 341 in Rohini, and at 339 in Mundka; all three in 'very poor' category according to Delhi Pollution Control Committee (DPCC) data. pic.twitter.com/u0Wxmycr8y
— ANI (@ANI) January 27, 2020
पढ़ें- Weather Forecast: दिल्ली-हरियाणा समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
यूपी, पंजाब सहित कई राज्यों में शीतलहर
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत का मौसम बदला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज यानी मंगलवार को तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और सीकर समेत पश्चिमी और उत्तरी जिलों में आज बादल छाए रहेंगे. इसके साथ कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ह अलर्ट जारी किया गया था कि 28 जनवरी को कई शहरों में मौसम यू-टर्न लेगा. यूपी, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई थी. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था.