बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) खतरनाक रूप ले सकता है. इस तूफान के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की आशंका है. चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने 12 तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बना था, जो धीरे-धीरे चक्रवात में बदलने लगा है. यह चक्रवात 17 मई से बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तट की तरफ बढ़ेगा. जो 18 मई यानी सोमवार को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.
मछुआरों को समंदर किनारे ना जाने की सलाह
मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को 18 से 20 तारीख के बीच ओडिशा और बंगाल के तटों से समंदर किनारे ना जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा जो मछुआरे समंदर तट पर मौजूद हैं, उन्हें भी 17 मई तक लौटने के लिए कहा गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवात के दौरान हवाओं की रफ्तार 115 किलोमीटर/घंटा तक हो सकती है.
And into a very severe cyclonic storm by 18th morning. It's very likely to move north-northwestwards initially till May 17&then re-curve north-northeastwards across northwest Bay of Bengal towards WB&adjoining North Odisha during May 18 to20:Meteorological Centre,Bhubaneswar https://t.co/f1ITOQMjV9
— ANI (@ANI) May 16, 2020
चक्रवाती तूफान को लेकर तटीय राज्यों में अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
तेज हवा और बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान अम्फान से तटीय ओडिशा में 18 मई को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. साथ ही अंडमान-निकोबार आइलैंड समेत कई जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है. तूफान की वजह से ज्यादातर तटीय राज्यों में बारिश हो सकती है. इसलिए मछुआरों को समंदर में मछली नहीं पकड़ने जाने की सलाह दी गई है.
चक्रवाती तूफान अम्फान अगले कुछ घंटे में हो सकता खतरनाक, अलर्ट मोड में नौसेना
चक्रवाती तूफान को लेकर NDRF अलर्ट
इस बीच, पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) भी अलर्ट है. विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना के जहाज अलर्ट मोड में हैं. जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर और राहत सामग्री तैयार है. इसमें खाने के सामान, तम्बू, कपड़े, दवाएं, कंबल आदि पर्याप्त मात्रा में शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बचाव और राहत प्रयासों को बढ़ाने के लिए जेमिनी बोट्स और मेडिकल टीमों के साथ बचाव दल भी तैयार हैं.
Odisha: 10 teams of National Disaster Response Force (NDRF) been deployed in Balasore, Bhadrak, Kendrapara, Puri, Jagatsinghpur, Jajpur & Mayurbhanj districts of the state. 7 teams are at 3rd NDRF BN Mundali in Cuttack. #AmphanCyclone pic.twitter.com/9kKZbmwGvg
— ANI (@ANI) May 17, 2020
CM has held a review meeting with all concerned officials &Dist administrations. He has advised pre-positioning of NDRF, fire service teams, alternate drinking water supply, manpower with equipment for road clearance:Spl Relief Commissioner, Odisha on cyclonic Storm ‘AMPHAN’
— ANI (@ANI) May 17, 2020
ओडिशा सरकार ने की श्रमिक स्पेशल ट्रेनें रोकने की मांग
ओडिशा में चक्रवात के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि राज्य से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया जाए. ओडिशा सरकार ने राज्य के तटीय इलाकों से होकर गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को 3-4 दिन के लिए निलंबित करने की मांग की है.