scorecardresearch
 

उत्तर भारत में गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 24 से 48 घंटे में बदलेगा मौसम

दिल्ली एनसीआर में मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों में यहां पर तेज हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही शुरु हो जाएगी. इसी के साथ तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

Advertisement
X
मौसम
मौसम

Advertisement

दिल्ली एनसीआर में मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों में यहां पर तेज हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इसी के साथ तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू-कश्मीर में पहुंचे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब, हरियाणा के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में मौसम बदलने के साथ ही हरियाणा के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसके असर से दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में मौसम करवट ले लेगा.

आपको बता दें मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर समेत राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश जबरदस्त गरमी पड़ी है. लेकिन इस स्थिति में अब बदलाव होने जा रहा है. उनके मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मैदानी इलाकों में हवाओं की दशा-दिशा बदल रही है और इसी के साथ उत्तर भारत में अरब सागर से आ रही नम हवाएँ भी पहुंच रही है. इन स्थितियों में पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर तेज हवाओँ के साथ अंधड़ चलने की आशंका है.

Advertisement

गौरतलब है कि मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट चरण सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तर भारत के तमाम इलाकों में तापमान नीचे गिर जाएंगे और इसी के साथ यहां पर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों से हीटवेव हट जाएगी. उनके मुताबिक उत्तर-पश्चिम हिमालय में एक के बाद एक दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहे हैं. इस वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश होगी और ये बारिश अगले 4-5 दिनों तक चलती रहेगी. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना भी मौसम विभाग जता रहा है.

मौसम के जानकारों के मुताबिक बदले हुए मौसम के बीच 30 अप्रैल तक उत्तर और पश्चिम भारत के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत में मौसम सुहावना बने रहने की खासी संभावना है.

Advertisement
Advertisement