scorecardresearch
 

राजधानी में मौसम खुशगवार, लेकिन ट्रैफिक करे परेशान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार की सुबह आसमान में बादल छाये रहने के साथ लोगों ने सुहावने मौसम का मजा़ लिया, लेकिन बुधवार रात से बारिश होने के कारण यातायात प्रभावित रहा.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार की सुबह आसमान में बादल छाये रहने के साथ लोगों ने सुहावने मौसम का मजा़ लिया, लेकिन बुधवार की रात से बारिश होने के कारण यातायात प्रभावित रहा.

गुरुवार को सुबह आठ बजे तक 20.6 मिलीमीटर बारिश हुई. दिल्ली में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगमन के बाद पांच जुलाई से अब तक 363.3 मिलीमीटर बारिश हुई है.

बुधवार की शाम के बाद से भारी बारिश शुरू हो जाने से यातायात जाम और जलभराव की समस्या खड़ी हो गयी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, आजादपुर, सराई पपेलीथा, भजनपुरा, बृजपुरी, और आजाद मार्केट के समीप बुधवार की सुबह यातायात काफी प्रभावित रहा.

गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को यह 26.3 डिग्री सेल्सियस था.

Advertisement
Advertisement