मार्च के महीने में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हो रही है. पहाड़ों पर भी बर्फबारी शुरू हो गई है. श्रीनगर और कश्मीर घाटी के दूसरे इलाकों में आसमान से बर्फ गिर रही है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है.
सिर्फ उत्तर भारत नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में भी बेमौसम बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ओले गिरने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इलाके में ओले गिरने से संतरे और आम की फसल चौपट हो गई है.
बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की नौबत आ गई. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में भी लोग घंटों परेशान रहे.
उधर, कश्मीर घाटी में बमौसम बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. श्रीनगर में 4 इंच तक बर्फ गिरी है. बर्फबारी से तापमान 3 डिग्री तक गिर गया है. राज्य में दो दिनों तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं.