पिछले कुछ दिनों से देशभर में मौसम का रुख बार-बार बदल रहा है. दिल्ली सहित उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में शनिवार रात में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इस बीच, मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि पश्चिम विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में फिर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए रविवार को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. जबकि कुछ इलाकों में बारिश भी हुई है.
गरज के साथ ओले पड़ने के आसार
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक आज गरज के साथ सहारनपुर, शामली में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. अनुमान के मुताबिक बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकरनगर, गोरखपुर और बस्ती जैसे जिलों में अलग-अलग स्थानों पर ओले और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
अचानक मौसम में बदलाव
अचानक मौसम में हुए बदलाव की वजह से दिल्ली सहित उत्तर भारत में कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज बारिश हुई. दिल्ली के कई इलाकों में रविवार सुबह गरज के साथ हल्की हुई. रविवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में तमाम इलाकों में तेज बारिश हुई. बहरहाल, बारिश का असर सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ा है.
कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं की वजह से सोमवार तक बदलाव देखने को मिल सकता है. दिल्ली के कई इलाकों में रविवार और सोमवार को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही देश के अन्य राज्यों बिहार और उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने का अनुमान है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को तो हल्की बारिश भी हुई है. प्रयागराज, कानपुर और बनारस में बारिश दर्ज की गई है. मौसम में इस बदलाव का असर पूर्वी से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक देखने को मिला.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो तीन दिन हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में भी हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है. लखनऊ के आसपास के जिलों में भी आज सुबह से बदली छाई हुई है.