scorecardresearch
 

उत्तर-पश्चिम भारत में तेज धूप, पूर्वी भारत में झमाझम बारिश

उत्तर पश्चिम भारत से भले ही मानसून के बादल छंट गए हों लेकिन पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी भारत में झमाझम बारिश का सिलसिला बना हुआ है. मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गया में 11 सेंटीमीटर, सुल्तानपुर और पोर्ट ब्लेयर में 8-8 सेंटीमीटर, हट बे और बुलसर में 6-6 सेंटीमीटर, परुलिया में 5 सेंटीमीटर, पासीघाट, कालिंगपोंग, गोरखपुर और पटना में हर जगह 4-4 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Advertisement
X
उत्तर पश्चिम भारत में छंटने लगे हैं मानसून के बादल
उत्तर पश्चिम भारत में छंटने लगे हैं मानसून के बादल

Advertisement

उत्तर पश्चिम भारत से भले ही मानसून के बादल छंट गए हों लेकिन पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी भारत में झमाझम बारिश का सिलसिला बना हुआ है. मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गया में 11 सेंटीमीटर, सुल्तानपुर और पोर्ट ब्लेयर में 8-8 सेंटीमीटर, हट बे और बुलसर में 6-6 सेंटीमीटर, परुलिया में 5 सेंटीमीटर, पासीघाट, कालिंगपोंग, गोरखपुर और पटना में हर जगह 4-4 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है.

ऐसा अनुमान है कि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी और अगले चार-पांच दिनों में कई जगहों पर जोरदार बारिश का झमाझम सिलसिला जारी रहेगा.

अगले 48 घंटों में आएगा बदलाव
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल में बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों तक कई जगहों पर बारिश देगा और उसके बाद ये कमजोर पड़ जाएगा लेकिन इसी के साथ बंगाल की खाड़ी के मध्य में एक दूसरा कम दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में बन जाएगा. इसके बाद ये सिस्टम भारत के पूर्वी तट की ओर बढ़कर और मजबूत हो जाएगा.

Advertisement

मौसम विभाग की बनी हुई है नजर
इसके प्रभाव में 10 तारीख के बाद उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर राज्यों और मध्य प्रदेश के तमाम इलाकों में जोरदार बारिश का एक और दौर शुरू होने की खासी संभावना है. मौसम वैज्ञानिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे इस नए कम दबाव के क्षेत्र पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं.

बढ़ रहा है तापमान
उधर उत्तर-पश्चिम भारत की बात करें तो हिमालय की तलहटी में इक्का-दुक्का जगहों को छोड़कर पूरे इलाके में आसमान साफ है और तेज धूप खिल रही है. इस वजह से हिमाचल प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर दिन के तापमान सामान्य के मुकाबले 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर दिन के तापमान सामान्य के मुकाबले 1.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं.

राजस्थान में हो सकती है झमाझम बारिश
राजस्थान की बात करें तो यहां पर पछुआ हवाओं का बोलबाला है और यहां आसमान पर एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है और ऐसा अनुमान है कि जल्द ही राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू होने का ऐलान कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement