मौसम विभाग ने कर्नाटक, गोवा और दक्षिण कोंकण के तटीय जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं पणजी से लगभग 235.7 किलोमीटर दूर बन रहे चक्रवाती तूफान पर भी मौसम विभाग ने ध्यान केंद्रित किया है, जिसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की उम्मीद है. वहीं गोवा में मौसम को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को तटीय कर्नाटक के अलावा तटीय कोंकण और गोवा में भी मूसलाधार बारिश की आशंका जताते हुए ‘ रेड अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर या इससे अधिक बारिश को मूसलाधार बारिश की श्रेणी में रखा जाता है.
Meteorological Centre, Goa: A deep depression approximately 235.7 kms from Panaji is expected to concentrate into cyclonic storm and move north northeastward. pic.twitter.com/K7deYQ3uie
— ANI (@ANI) October 25, 2019
मौसम विभाग के मुंबई केंद्र ने अरब सागर में चक्रवाती संचरण के प्रबल होने के बाद कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक के लिए परामर्श जारी किया, इस बीच मौसम विभाग के गोवा केंद्र ने गुरुवार के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के अधिकारी ने बताया, ‘‘ चक्रवाती संचरण की वजह से पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, पश्चिमी महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में बारिश हो रही है. आने वाले 24 घंटे में अरब सागर में दबाव के चलते बारिश का दौर और तेज होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘रेड अलर्ट का मतलब है कि संबंधित इलाकों में बहुत भारी बारिश होगी.
यह कोंकण के सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिलों के लिए जारी किया गया है. अन्य इलाकों में अपेक्षाकृत कम तेज बारिश होगी.’’ महाराष्ट्र राज्य आपदा मोचन इकाई के अधिकारी ने बताया कि रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के जिला आपदा प्रबंधन निकाय को भारी बारिश के मद्देनजर तैयारियां करने को कहा गया है. इस बीच, प्रभावित क्षेत्रों के मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.