scorecardresearch
 

Weather Update: हिमाचल में बर्फबारी से फंसे 70 लोगों को पुलिसकर्मियों ने बचाया

भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश के कई हाईवे और सड़कों पर आवागमन बंद हो गया है. कई स्थानों पर बिजली की आपूर्ति भी बाधित है. कई स्थानों पर तापमान इतना कम हो गया है कि पानी पाइप में ही जम गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का अलर्ट (फाइल फोटोः PTI)
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का अलर्ट (फाइल फोटोः PTI)

Advertisement

  • मौसम विभाग ने 48 घंटों तक भारी बर्फबारी की दी चेतावनी
  • मैदानी इलाकों में 36 घंटों तक बारिश होने का अनुमान भी है

हिमाचल प्रदेश के शिमला समेत अन्य इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. मंगलवार को शिमला में भारी बर्फबारी के कारण 70 से अधिक लोग फंस गए. फंसे लोगों को पुलिस ने सुरक्षित निकाला.

यह भी पढ़ें- Weather Forecast: यूपी में कल बारिश के आसार, हिमाचल में अगले 48 घंटे बर्फबारी का अलर्ट

भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश के कई हाईवे और सड़कों पर आवागमन बंद हो गया है. कई स्थानों पर बिजली की आपूर्ति भी बाधित है. कई स्थानों पर तापमान इतना कम हो गया है कि पानी पाइप में ही जम गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें- उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी देख परेशान हुई तमिलनाडु बीजेपी, गिफ्ट किया रेजर

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में भारी बर्फबारी होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में भी अगले 24 से 36 घंटों तक बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. बारिश के बाद शीतलहर शुरू होने का अनुमान जताया गया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.

पश्चिमी विक्षोभ वजह

चंडीगढ़ में मौसम विभाग के सुरेंद्र पाल ने बर्फबारी और बारिश के पीछे पश्चिमी विक्षोभ को वजह बताया है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ का आधार खिसक कर पहाड़ों की तरफ रुख कर रहा है, लिहाजा पहाड़ी इलाकों में मुश्किलें बढ़ेंगी. पाल ने कहा कि इसके बाद मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर दिखाई देगा.

Advertisement
Advertisement