scorecardresearch
 

जल्द ही ब्लड बैंक पर आएगी बेवसाइट

आपके किसी परिचित को खून की जरूरत पड़ती है तो आपको ब्लड बैंकों की खाक छाननी पड़ती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार अब जल्द ही एक बेवसाइट शुरू करने जा रही है जिसमें राज्य द्वारा चलाये जा रहे ब्लड बैंकों में स्टॉक की स्थिति, विशिष्ट समूहों के खून की उपलब्धता के बारे में सूचना मुहैया कराएगा जाएगा.

Advertisement
X

आपके किसी परिचित को खून की जरूरत पड़ती है तो आपको ब्लड बैंकों की खाक छाननी पड़ती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार अब जल्द ही एक बेवसाइट शुरू करने जा रही है जिसमें राज्य द्वारा चलाये जा रहे ब्लड बैंकों में स्टॉक की स्थिति, विशिष्ट समूहों के खून की उपलब्धता के बारे में सूचना मुहैया कराएगा जाएगा.

Advertisement

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य सेवाओं के निर्देशक विश्व रंजन सत्यपति ने बताया कि राज्य में ब्लड बैंकों के बारे में लोगों को सूचना देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. यही कारण है कि हमने ऑनलाइन के जरिए उन्हें एक साथ जोड़ने के बारे में सोचा है और पहले से ही इस पर काम जारी है.

सत्यपति ने कहा कि उम्मीद है कि यह बेवसाइट जल्द ही तैयार हो जाएगा.

स्टेट ब्लड ट्रान्सफ्यूजन काउंसिल के संयुक्त निदेशक (रक्त सुरक्षा) डॉक्टर अरविंद बाला ने बताया कि पोर्टल बनाने के लिए बेवल को दायित्व दिया गया है और उम्मीद है कि अगले साल इसे जनवरी में शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement