scorecardresearch
 

पाक से लौटी गीता के लिए रिश्ते ही रिश्ते, सारे बायोडाटा खंगाल रहा है विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से हरी झंडी मिलने के बाद गीता के लिए योग्य वर की तलाश की जा रही है. देशभर में कई जगह से गीता से शादी के इच्छुक लड़कों के प्रस्ताव मिल रहे हैं. अभी तक 25 से ज्यादा प्रस्ताव मिले हैं जिनमें से 15 विदेश मंत्रालय को भेजे जा चुके हैं.

Advertisement
X
गीता
गीता

Advertisement

'28 वर्षीय लड़की के लिए सुंदर, पढ़ा-लिखा और कम्प्यूटर जानने वाला लड़का चाहिए, लड़की खाना अच्छा बनाती है, बैग मेकिंग, एम्ब्रॉयडरी, ब्यूटी पार्लर आदि का प्रशिक्षण भी लिया है.' ये शादी के प्रस्ताव मंगाने के लिए गीता के प्रोफाइल में लिखा है. गीता वही मूक बधिर लड़की है जिसे 2015 में विदेश मंत्रालय की पहल पर पाकिस्तान से भारत लाया गया था.

गीता के माता-पिता को ढूंढ़कर उसके घर भेजना था. कुछ लोगों ने गीता के अपनी बेटी होने के दावे भी किए. डीएनए मिलान नहीं होने की वजह से गीता के असल माता-पिता अब तक नहीं मिल सके. इतने इंतजार का भी कोई नतीजा नहीं निकला तो गीता निराशा का अनुभव करने लगी. उसकी जिंदगी में कुछ नयापन और स्थायित्व लाने के मकसद से उसकी शादी की बात सोची गई. गीता ने भी जब ऐसी इच्छा जताई तो इंदौर की आनंद मूक-बधिर संस्था के प्रबंधन ने विदेश मंत्रालय को इस विषय में चिट्ठी लिखी. ये वही संस्था है जिसे गीता की देख-रेख की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसी संस्था के हॉस्टल में गीता रह रही है.   

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से हरी झंडी मिलने के बाद गीता के लिए योग्य वर की तलाश की जा रही है. देशभर में कई जगह से गीता से शादी के इच्छुक लड़कों के प्रस्ताव मिल रहे हैं. अभी तक 25 से ज्यादा प्रस्ताव मिले हैं जिनमें से 15 विदेश मंत्रालय को भेजे जा चुके हैं.

आनंद मूक बधिर संस्था से जुड़े ज्ञानेंद्र पुरोहित ने फेसबुक पर भी गीता की शादी के लिए प्रस्ताव मंगवाए. प्रस्ताव भेजने वालों में सैनिक, पत्रकार, व्यवसायी, लेखक, किसान, मिठाई दुकानदार शामिल हैं. सिर्फ बेहतर बॉयोडेटा वाले प्रस्ताव ही विदेश मंत्रालय को भेजे जा रहे हैं. वहां से जो भी निर्देश मिलेंगे उसी के मुताबिक गीता की शादी के संबंध में फैसला किया जाएगा.

गीता के लिए परिचय सम्मेलन से लेकर सोशल साइट्स तक दूल्हे की तलाश की जा रही है. ये भी कहा जा रहा है कि इच्छुक युवक बॉयोडेटा के साथ इंदौर में आनंद मूक बधिर संस्था से सीधे संपर्क भी कर सकते हैं. संस्था से जुड़ी मोनिका पुरोहित के मुताबिक बायोडाटा भेजने वालों में 70% मूक-बधिर हैं और 30% सामान्य हैं.

‘आजतक’ ने गीता से शादी की इच्छा रखने वाले कई आवेदकों से बात की. जैसे इंदौर के पास ही मंगालिया में रहने वाले महेश मंदिर में पूजा कराते हैं. महेश का कहना है कि गीता से उनकी शादी होती है तो वो बहुत खुश रहेगी. ऐसे ही मिठाइयों का काम करने वाले सुरेश सिसौदिया का कहना है, ‘मैं गीता से शादी करना चाहता हूं, मैं हर रविवार उसे घुमाने ले जाऊंगा.’  

Advertisement

इस विषय में पंजाब के लुधियाना और बिहार के सहरसा में उन दंपतियों से भी बात की गई जिन्होंने कभी गीता के अपनी संतान होने का दावा किया था लेकिन डीएनए मिलान में उनके दावे की पुष्टि नहीं हो पाई.   

ऐसे ही एक शख्स हैं लुधियाना में रहने वाले जनार्दन महतो. मूल रूप से बिहार के निवासी जनार्दन का अब भी दावा है कि वही गीता के पिता हैं और उन्हें गीता की शादी पर कन्यादान का मौका मिलना चाहिए. जनार्दन के परिवार के सभी सदस्यों को भरोसा है कि गीता की शादी होगी तो उन्हें न्योता मिलेगा और वे ‘बेटी’ की खुशियों में शामिल हो सकेंगे.

इसी तरह बिहार के सहरसा जिले के कबीरा धाप गांव में रहने वाले एक दंपती का भी दावा रहा है कि गीता उनकी बेटी है, लेकिन इसके लिए वो कोई सबूत नहीं दिखा पाते. ‘आजतक’ इस गांव में पहुंचा तो दंपती के बेटे बलराम महतो से मुलाकात हुई. बलराम ने कहा कि गीता की शादी जहां भी हो अच्छे घर में होनी चाहिए. बलराम के मुताबिक उसके पिता को न्योता मिला तो वे शादी में जाएंगे.

(लुधियाना में मुनीष अत्रे के इनपुट्स के साथ)

Advertisement
Advertisement