महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने राज्य सरकार से पलायन कर मुंबई आने वालों पर रोक लगाये जाने की शिवसेना की अपील को गुरुवार को खारिज कर दी और कहा कि शहर में सभी लोगों का स्वागत है बशर्ते वे जमीन पर गैर कानूनी ढंग से अतिक्रमण नहीं करें.
मुख्यमंत्री ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर एक नई ट्रेन सेवा के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम मुंबई शहर में हर किसी का स्वागत करते हैं बशर्ते वे कानूनी ढंग से आयें तथा जमीन पर अतिक्रमण नहीं करें या गैर कानूनी निर्माण न करें.’’ चव्हाण का यह बयान शिवसेना नेता और मुंबई की मेयर श्रद्धा जाधव की इस टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आया है कि राज्य सरकार को पलायन कर आने वाले लोगों का तांता रोकने पर ध्यान देना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मुंबईकर देश में कहीं भी घूमने के लिए स्वतंत्र हैं. ‘‘मुंबईकर पर देश के विभिन्न भागों में घूमने पर कोई रोक नहीं है. वे दिल्ली से उत्तर प्रदेश या बिहार तक कहीं भी जा सकते हैं.’’ शहीद हुए एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे द्वारा पहनी गयी बुलेटप्रूफ जैकेट के गायब होने को लेकर छिड़े विवाद के बारे में पूछने पर चव्हाण ने कहा, ‘‘इस बारे में गृह मंत्रालय जवाब देगा.’’ महानगर में जल संकट के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘सभी राजनीतिक दलों को जल संकट का समाधान निकालने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.’’