सोमवार शाम को वाराणसी में दो आप कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ. मंगलवार को ट्विटर पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के समर्थकों के बीच एक दूसरी ही जंग छिड़ गई. ट्विटर पर पूरा दिन दो टॉपिक ट्रेंड करते रहे. #BJPkeGundey और #AAPkeSharabi.
बीजेपी के गुंडे इसलिए ट्रेंड कर रहा था क्योंकि आम आदमी पार्टी का आरोप था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया. केजरीवाल ने मंगलवार को इस सिलसिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.
दूसरा ट्रेंड #AAPkeSharabi भी ट्विटर पर खूब नजर आया. बीजेपी समर्थकों का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बनारस के अस्सी घाट पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे. जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका, तो वे भिड़ गए. इस आरोप को बल दिया जा रहा है एक पत्रकार के ट्वीट्स के जरिए.
पत्रकार हाशमी शम्स तबरीद के मुताबिक, 'आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प तब शुरू हुई, जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बनारस के अस्सी घाट के पास बीयर पीकर गंगा नदी में पेशाब करते देखा गया.' यहां यह स्पष्ट करना जरूरी हो जाता है कि तबरीद के ट्वीट्स और आलेखों से उनका झुकाव बीजेपी की तरफ नजर आता है.
तबरीद के मुताबिक, 'चर्चा है कि जिन आप कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ उन्हें कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घाट पर बीयर पीने और गंगा में पेशाब करने से रोका था. कल की लड़ाई से AAP को ज्यादा नुकसान हुआ है. क्योंकि आम आदमी पार्टी का कैंपेन पूरी तरह से बाहरी लोग कर रहे हैं. शायद उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि गंगा बनारस के लिए भावनात्मक मुद्दा है.'
हाशमी शम्स तबरीद ने पूरे घटनाक्रम पर कई ट्वीट किए. उन्होंने आगे लिखा है, 'मैंने आज कई ऑटो ड्राइवरों, दुकानदारों, सरकारी अधिकारियों से बात की. ज्यादातर लोग आम आदमी पार्टी द्वारा गंगा नदी के अपमान से आहत हैं.' तबरीद का यह ट्वीट सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.
Word is that AAP folks were engaged in a fight yesterday with people who objected to their drinking beer at Assi ghat & Urinating in Ganga
— Hashmi Shams Tabreed (@hstabreed) April 29, 2014
Yesterday's scuffle is hurting AAP more. With AAP campaign entirely driven by outsiders, they don't realize Ganga is an emotional issue here
— Hashmi Shams Tabreed (@hstabreed) April 29, 2014
I've talked to a lot of people today, autodrivers, shopkeepers, govt.servants and most sounded pretty upset with AAP disrespecting ganga
— Hashmi Shams Tabreed (@hstabreed) April 29, 2014
शराब नहीं पी रखी थी आप कार्यकर्ताओं ने