scorecardresearch
 

बनारस में चुनावी झगड़ा, ट्विटर पर बीजेपी और आप में जंग

सोमवार शाम को वाराणसी में दो आप कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ. मंगलवार को ट्विटर पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के समर्थकों के बीच एक दूसरी ही जंग छिड़ गई. ट्विटर पर पूरा दिन दो टॉपिक ट्रेंड करते रहे. #BJPkeGundey और #AAPkeSharabi.

Advertisement
X
AAP कार्यकर्ता अंकित लाल जिसके साथ मारपीट हुई
AAP कार्यकर्ता अंकित लाल जिसके साथ मारपीट हुई

सोमवार शाम को वाराणसी में दो आप कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ. मंगलवार को ट्विटर पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के समर्थकों के बीच एक दूसरी ही जंग छिड़ गई. ट्विटर पर पूरा दिन दो टॉपिक ट्रेंड करते रहे. #BJPkeGundey और #AAPkeSharabi.

Advertisement

बीजेपी के गुंडे इसलिए ट्रेंड कर रहा था क्योंकि आम आदमी पार्टी का आरोप था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया. केजरीवाल ने मंगलवार को इस सिलसिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.

दूसरा ट्रेंड #AAPkeSharabi भी ट्विटर पर खूब नजर आया. बीजेपी समर्थकों का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बनारस के अस्सी घाट पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे. जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका, तो वे भिड़ गए. इस आरोप को बल दिया जा रहा है एक पत्रकार के ट्वीट्स के जरिए.

पत्रकार हाशमी शम्स तबरीद के मुताबिक, 'आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प तब शुरू हुई, जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बनारस के अस्सी घाट के पास बीयर पीकर गंगा नदी में पेशाब करते देखा गया.' यहां यह स्पष्ट करना जरूरी हो जाता है कि तबरीद के ट्वीट्स और आलेखों से उनका झुकाव बीजेपी की तरफ नजर आता है.

Advertisement

तबरीद के मुताबिक, 'चर्चा है कि जिन आप कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ उन्हें कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घाट पर बीयर पीने और गंगा में पेशाब करने से रोका था. कल की लड़ाई से AAP को ज्यादा नुकसान हुआ है. क्योंकि आम आदमी पार्टी का कैंपेन पूरी तरह से बाहरी लोग कर रहे हैं. शायद उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि गंगा बनारस के लिए भावनात्मक मुद्दा है.'

हाशमी शम्स तबरीद ने पूरे घटनाक्रम पर कई ट्वीट किए. उन्होंने आगे लिखा है, 'मैंने आज कई ऑटो ड्राइवरों, दुकानदारों, सरकारी अधिकारियों से बात की. ज्यादातर लोग आम आदमी पार्टी द्वारा गंगा नदी के अपमान से आहत हैं.' तबरीद का यह ट्वीट सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.

 

 

 

 

शराब नहीं पी रखी थी आप कार्यकर्ताओं ने
आम आदमी पार्टी के नेता इन ट्वीट्स और इनमें कही गई बातों का खंडन कर रहे हैं. इसके अलावा बनारस से रिपोर्टिंग कर रहे हमारे संवाददाता अनुराग ढांडा के मुताबिक आम आदमी पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं नंदन मिश्रा और अंकित लाल को पीटा गया, उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने से पहले पुलिस ने मेडिकल कराया था. उसमें यह साफ हो गया कि ये कार्यकर्ता शराब नहीं पीए थे.
गौरतलब है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, 'यहां के लोग डरे हुए हैं. उन्हें लगता है कि मतदान के दिन उनपर हमला हो सकता है.' केजरीवाल ने मांग की है कि बनारस में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 12 मई को केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती हो.

Advertisement
Advertisement