पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर में गुरुवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है. इस हादसे में 11 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह अवैध पटाखा फैक्ट्री वेस्ट मिदनापुर के पिंगला इलाके में है. यहां बगैर लाइसेंस के पटाखे का निर्माण किया जा रहा था. बताया जाता है कि यहां क्रूड बम का निर्माण किया जा रहा था, जिसमें किसी कारण से धमाका हो गया है.
धमाके के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं है, जबकि पुलिस घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंच गई. धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मकानों में दरार आ गई है, जबकि चारों ओर लाशों के टुकड़े बिखर गए हैं. इस हादसे में चार लोगों के घायल होने की भी खबर है.