पश्चिम बंगाल में एक 45 साल की महिला से उसके घर के सामने से अपहरण और फिर गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना उत्तरी 24 परगना जिले के बशीरहाट की है.
बशीरहाट के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी अभिजीत बनर्जी ने बताया कि गैंगरेप और अपहरण की यह वारदात शनिवार रात की है. आरोपियों ने पहले महिला का उसके घर के सामने से अपहरण किया, फिर गैंगरेप करने के बाद वापस महिला को उसके घर के सामने छोड़कर फरार हो गए.
एसडीपीओ ने कहा कि पीड़ित महिला के परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत देने के बाद मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. मामले में जांच और पूछताछ का दौर जारी है.