scorecardresearch
 

दूसरे समुदाय के लड़के से प्यार करने की सजा, 20 साल की लड़की से 13 लोगों ने किया रेप

पश्‍िचम बंगाल के बीरभूम जिले के लाभपुर में 13 लोगों ने 20 वर्षीय एक आदिवासी लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. ये लोग दूसरे समुदाय के लड़के से लड़की के प्रेम संबंधों के खिलाफ थे.

Advertisement
X
13 लोग गिरफ्तार
13 लोग गिरफ्तार

पश्‍िचम बंगाल के बीरभूम जिले के लाभपुर में 13 लोगों ने 20 वर्षीय एक आदिवासी लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. ये लोग दूसरे समुदाय के लड़के से लड़की के प्रेम संबंधों के खिलाफ थे.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सभी 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है. सामूहिक बलात्कार की यह घटना मंगलवार रात की है. लड़की के परिवार ने लाभपुर पुलिस थाने में दी गई अपनी शिकायत में कहा कि घटना उनके समुदाय के लोगों की पंचायत के बाद हुई. पंचायत में इन लोगों ने लड़की के दूसरे समुदाय के लड़के से प्रेम संबंधों के लिए दंड देने का फैसला किया और फिर यह घटना हुई.

सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौधरी ने ब्यौरा देने से इनकार करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया उससे सामूहिक बलात्कार हुआ और हमने 13 लोगों को पकड़ा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उस युवक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे कथित तौर पर लड़की के प्रेम संबंध थे. गिरफ्तार 13 आरोपियों पर सामूहिक बलात्कार और लड़की को गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

युवक के खिलाफ आरोप स्पष्ट नहीं हैं. स्थानीय लोगों के एक तबके ने मीडिया को बताया कि एक कंगारू अदालत के बाद आदिवासियों ने यह शर्मनाक फैसला किया, लेकिन इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. जिले में चार साल पहले इसी तरह के मामले में एक आदिवासी लड़की को निर्वस्‍त्र कर घुमाया गया था.

Advertisement
Advertisement