पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में महिला से बर्बरता का मामला सामने आया है. खबर की मानें तो रेप करने से रोकने पर एक शख्स ने महिला की जीभ काट दी. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना मुर्शिदाबाद जिले के बोखारा गांव की है. आरोपी शख्स ने जब रेप करने की कोशिश की तो महिला ने विरोध किया, जिससे गुस्से में आरोपी ने महिला की जीभ काट ली. आरोपी ने पीड़िता के सिर पर भी वार किया.
दूसरे गांव का है आरोपी शख्स
वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी दूसरे गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि पुलिस ने अभी तक केस में कोई गिरफ्तारी नहीं की है.