scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं ने फेंके पत्थर

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो के सामने जोरदार हंगामा हुआ. भीड़ ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पत्थरों से किए गए इस हमले में बाबुल सुप्रियो को कुछ चोटें भी आई हैं. उन्होंने इस हमले के पीछे टीएमसी की साजिश बताई है.

Advertisement
X
बाबुल सुप्रियो
बाबुल सुप्रियो

Advertisement

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो के सामने जोरदार हंगामा हुआ. भीड़ ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पत्थरों से किए गए इस हमले में बाबुल सुप्रियो को चोटें भी आई हैं. उन्होंने इस हमले के पीछे टीएमसी की साजिश बताई है.

बताया जा रहा है कि बाबुल सुप्रियो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ निकले थे, तभी वहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आ गए. पहले तो दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी से शुरू हुई फिर ये विवाद मारपीट तक पहुंच गया. तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काफी दूर पीछा कर बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर पथराव किया.

दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस झड़प में कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साई भीड़ को शांत कराया. बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी कर रहे हैं. आसनसोल बाबुल सुप्रियो का निर्वाचन क्षेत्र है.

Advertisement
Advertisement